BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 फ़रवरी, 2009 को 08:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्लमडॉग' बच्चों को ऑस्कर की आस
रुबीना अली
रुबीना अली को उम्मीद है स्लमडॉग मिलेनियर छा जायेगी ऑस्कर समारोह में
बहुचर्चित ब्रिटिश फ़िल्म स्लमडॉग मिलिनेयर में अभिनय करने वाले अज़हरुद्दीन इस्माइल और रुबीना अली अमेरिका में ऑस्कर पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए लॉस एजेंलिस जाने के लिए तैयार हैं.

इन दोनों ने फ़िल्म के मुख्य पात्र सलीम और लतिका के बचपन का रोल अदा किया है.

ये दोनों बच्चे अपनी पहली फ़िल्म को ऑस्कर पुरस्कार मिलने के प्रति आश्वस्त हैं और उत्साहित भी.

मुंबई में तेरह साल के अज़हरुद्दीन बीबीसी को बताना शुरु करते हैं कि वो ख़ास समारोह के लिए कपड़े चुनने की तैयारी करने की सोच रहे हैं, तभी रुबीना उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहती हैं, "सोच नहीं रहे, तैयारी कर रहे हैं"

ऑस्कर की आस
 ‘ऑस्कर तो हम जीतेंगे ही, अल्लाह करे हमारी फ़िल्म को पूरे ऑस्कर मिल जाएँ’
रुबीना अली, स्लमडॉग मिलेनियर की बाल कलाकार

रुबीना को किसी बड़े फ़िल्मी सितारे की तरह, लगता है इस बात कि फ़िक्र है कि वो समारोह के लिए कैसे कपड़े चुने. क्योंकि जब उससे तैयारी के बारे में पूछा जाता है तो उसका जवाब होता है, "मैं कपड़े की तैयारियां करुंगी."

फ़िलहाल रुबीना को मालूम नहीं कि वो कब विमान में सवार होकर अमरीका के लिए रवाना होंगीं लेकिन हां, वो इस बात से बेहद ख़ुश हैं कि उन्हें वीज़ा मिल गया है.

बदल गई ज़िंदगी

मुंबई के झोपड़पट्टी में रहने वाले इन बच्चों कि ज़िंदगी ब्रितानवी निर्देशक डैनी बॉयल की फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर के बाद पूरी तरह बदल गई है.

अज़हरुद्दीन अपनी माँ के साथ
अज़हरुद्दीन की दुनिया बदली हुई है

विश्व भर में ख्याति के अलावा अब वो स्कूल जाने लगे हैं. स्लमडॉग मिलेनियर के निर्देशक डैनी बॉयल और निर्माताओं ने अज़हरुद्दीन और रुबीना कि शिक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी ले ली है.

फ़िल्म को ऑस्कर समारोह में पुरस्कार मिलते हैं या नहीं, इसके कई लोग सट्टा लगा रहे हैं लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज अज़हरुद्दीन कहते हैं, "हां हमलोग तो जीत जायेंगे...ऑस्कर जीत जाएँगे."

ठीक ऐसा ही आत्मविश्वास छोटी-सी रुबीना के पास भी है लेकिन साथ ही है एक दुआ भी.

रुबीना ने बीबीसी को बताया, "ऑस्कर तो हम जीतेंगे ही, अल्लाह करे हमारी फ़िल्म को पूरे ऑस्कर मिल जाएँ."

चमक-धमक भरी फिल्मी दुनिया रुबीना और अज़हर के परिवेश से एकदम अलग है लेकिन फ़िलहाल ये दोनों बच्चे इस चकाचौंध का पूरा आनंद ले रहे हैं.

गोल्डन ग्लोबस्लमडॉग मिलियनेयर...
ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशक, संगीत और पटकथा के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीते
स्लमडॉग मिलियनेयरऑस्कर में 10 नामांकन
फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में 10 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं.
ऑस्कर के और क़रीब
स्लमडॉग मिलियनेयर हॉलीवुड निर्माताओं की पहली पसंद बनी.
स्लमडॉग मिलियनेयरऑस्कर नामांकन
ऑस्कर के लिए नामांकित सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में
स्लमडॉग की धूम
स्लमडॉग मिलियनेयर ने बाफ़्टा में सात पुरस्कार जीते.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मुझे पता था स्लमडॉग पसंद की जाएगी'
25 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोरखपुर में विदेशी फ़िल्मों की धूम
10 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'
08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर
08 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>