BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 फ़रवरी, 2009 को 21:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाफ़्टा में भी छा गई स्लमडॉग मिलियनेयर

स्लमडॉग मिलियनेयर ने ब्रिटिश फ़िल्म अकादमी में भी परचम लहराया है. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशन, पटकथा, संगीत, ध्वनि, संपादन और सिनेमैटोग्राफ़ी के सात पुरस्कार इसकी झोली में गए.

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में धूम मचा चुकी और ऑस्कर में दस श्रेणियों के लिए नामांकित हो चुकी स्लमडॉग मिलियनेयर के बारे में पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि बाफ़्टा में भी यह फ़िल्म छाई रहेगी और हुआ भी यही.

मुंबई की झोपड़पट्टी से करोड़पति बनने तक के सफ़र को बयाँ करती ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉयल की इस चर्चित फ़िल्म में संगीत देने वाले एआर रहमान सर्वश्रेष्ठ संगीतकार चुने गए.

उनकी प्रतिक्रिया थी, "ये अविश्वसनीय है. मैं भारत और दुनिया भर में मुझे चाहने वालों को शुक्रिया अदा करता हूँ."

वहीं डैनी बॉयल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला.

इसी फ़िल्म के लिए साइमन ब्यूफॉय को रुपांतरित पटकथा लेखन का पुरस्कार मिला. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है.

सर्वश्रेष्ठ ध्वनि की श्रेणी का पुरस्कार भी स्लमडॉग मिलिनेयर की दिया गया. इस टीम में भारत के रेसुल पोकुट्टी भी शामिल थे और मंच पर वे भी पुरस्कार लेने आए.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

द रेस्लर में भूमिका के लिए मिकी रुरक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और द रीडर की अदाकारा केट विंसलेट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन को प्रोडक्शन डिज़ाइन और मेकअप के लिए दो पुरस्कार मिले हैं.

केट विंसलेट सर्वश्रेष्ठ अदाकारा चुनी गईं

उम्मीदों के मुताबिक द डार्क नाइट में बेहतरीन अभिनय के लिए हीथ लेजर को मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला.

पेनेलपी क्रूज़ को फ़िल्म विकी क्रिस्टीना बार्सीलोना में मारिया एलेना का किरदार निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित इस समारोह के प्रस्तुतकर्ता जोनाथन रॉस का कहना है कि यह ब्रितानी सिनेमा कैलेंडर में यह सबसे बड़ा और आकर्षक दिन है.

हॉलीवुड के फ़िल्म निर्माताओं के संगठन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ अमेरिका (पीजीए) ने भी स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वेश्रेष्ठ फ़िल्म चुना था.

इन सफलताओं के आधार पर विश्लेषकों का कहना है कि इस बार ऑस्कर में भी मुंबई की कहानी की छाप साफ दिखाई देगी.

ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा 22 फरवरी को होने वाली है. इसमें स्लमडॉग मिलियनेयर के अलावा ब्रैड पिट की द क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन, शॉन पेन की मिल्क, माइकल शीन की फ्रॉस्ट/निक्सन और केट विंसलेट की द रीडर भी प्रबल दावेदार है.

ऑस्कर की आस
एआर रहमान को उम्मीद है कि कम से कम एक ऑस्कर तो ज़रूर मिलेगा.
स्लमडॉग मिलियनेयर सर्वश्रेष्ठ निर्देशन भी..
डैनी बॉयल को डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका ने भी सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक चुना.
स्लमडॉग मिलियनेयरऑस्कर में 10 नामांकन
फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में 10 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं.
गोल्डन ग्लोबस्लमडॉग मिलियनेयर...
ने सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, निर्देशक, संगीत और पटकथा के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीते
इससे जुड़ी ख़बरें
'भगवान ने सरप्राइज़ दिया है'
22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चांदनी चौक...' पर नेपाल में रोक
23 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>