|
'चांदनी चौक...' पर नेपाल में रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड़ फ़िल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' पर नेपाल सरकार ने इसलिए प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि उसमें दिखाया गया है कि गौतम बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था. सिद्धार्थ गौतम बाद में बुद्ध बने और उनका जन्म लुम्बिनी में ढाई हज़ार साल पहले हुआ था जो दक्षिण-पश्चिमी नेपाल में स्थित है. नेपाल में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों की संख्या बड़ी है और इस फ़िल्म के ख़िलाफ़ वहाँ लोग नाराज़गी के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले नेपाल के सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से वह दृश्य हटा दिया था जिसमें कहा गया था कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था. लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार यह दृश्य नकली वीसीडी और डीवीडी में मौजूद है और इसे देखकर लोग नाराज़ हो रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार अब सरकार ने इसे नेपाल के सभी सिनेमाघरों में दिखाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाल के गृहमंत्रालय के प्रवक्ता नबीन घिमिरे के अनुसार, "फ़िल्म के ख़िलाफ़ लोगों के बढ़ते विरोध की वजह से हमने फ़िल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है." सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार विदेश मंत्रालय से भी कहा गया है कि वह इस फ़िल्म को दूसरे देशों में भी दिखाए जाने से रोकने के लिए आवश्यक क़दम उठाए. | इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय को महँगा पड़ा पोस्टर देखना21 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म करियर लकी साबित हुआ: अक्षय15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस नहीं चढ़ा स्टारडम का रंग: दीपिका11 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||