BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जनवरी, 2009 को 02:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अक्षय को महँगा पड़ा पोस्टर देखना

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की चांदनी चौक टू चाइना ने दर्शकों को निराश किया है
अक्षय कुमार यह कहने में शर्मिंदगी महसूस नहीं करते हैं कि उन्होंने केवल एक पोस्टर का डिज़ाइन देख कर चाँदनी चौक टू चाइना साइन की थी.

जब निखिल आडवाणी अक्षय को साइन करने गए थे तब उनके पास सिर्फ़ एक पोस्टर था जिसमें अक्षय कुमार के हाथ में दो तलवारें थी और वह चीनी हैट पहने सब्ज़ी काट रहे थे. अक्षय को वह डिज़ाइन इतना पसंद आया कि उन्होंने सीधे हाँ कह दी.

उस वक़्त निखिल के पास कहानी भी नहीं थी पर इतना ज़रुर था मार्शल आर्ट पर फ़िल्म बनानी है.

अक्षय कहते हैं कि बचपन से उन्हें मार्शल आर्ट की फ़िल्में देखने का शौक था और उन्होंने सोचा कि ऐसी फ़िल्म में काम करने का मौका गँवाना नहीं चाहिए.

लेकिन अक्षय का इंडिया का जैकी चैन बनने का सपना केवल सपना ही रह गया क्योंकि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिटी कि शायद अब अक्षय पोस्टर देख कर कभी फ़िल्म साइन नहीं करेंगे.

*******************************************************************

क़रार टूटा

बाज़ार की ख़बरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी की कंपनी बिग इंटरटेनमेंट के बीच फ़िल्म बनाने का 15 अरब रुपयों का क़रार टूट गया है.

अनिल अंबानी की कंपनी बिग इंटरटेनमेंट को काफ़ी नुकसान उठाना पड़ा है

हालांकि ये बात न अमिताभ बच्चन ने और न ही अनिल अंबानी ने शब्दों में कही है. ख़बर यही है कि ये दोनों महारथी मिल कर फ़िल्में नहीं बनाएंगे.

पता नहीं ये सिर्फ़ कारोबार का निर्णय है या फिर इस बात के पीछे और कोई बात है. पर ऐसा लगता नहीं है कि और कोई बात हो सकती है क्योंकि बिग इंटरटनमेंट अपने बहुत सारे अनुबंध कैंसिल कर रही है.

लव स्टोरी 2050 और कर्ज़ जैसी फ़्लॉप फ़िल्मों मे भारी नुक़सान उठाने के बाद बिग इंटरटेनमेंट ने अपने सारे अनुबंधों को दोबारा देखा और जहाँ उन्हें लगा कि कंपनी को नुकसान हो सकता है, सामने वाली पार्टियों को बुला कर उस अनुबंध को ख़त्म करने की बात कर रहे हैं.

जाहिर है कि अमिताभ बच्चन की कंपनी एबी कॉर्पोरेशन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है.

*******************************************************************

सीरियस हुए सलमान

सलमान ख़ान
पिछले वर्ष सलमान की कई फ़िल्में फ़्लॉप हो गई

आजकल सलमान ख़ान ना सिर्फ़ अपने काम में बल्कि अपने निजी जीवन में भी थोड़ा सीरियस होने की कोशिश कर रहे हैं.

जैसे कि हाल ही में वे चंड़ीगढ़ में लंदन ड्रीम्स की शूटिंग कर रहे थे और वहाँ पूरे 15 दिन तक उन्होंने शराब को हाथ नहीं लगाया.

यही नहीं वो इन दिनों सुबह आठ बजे उठ कर डेढ़-दो घंटे कसरत करते हैं. लगता है पिछले साल सलमान की सारी फ़िल्में फ़्लॉप होने का झटका उन्हें ज़ोर का लगा है.

*******************************************************************

आदित्य को क़ानूनी नोटिस

रब ने बना दी जोड़ी
रब ने बना दी जोड़ी की कहानी लोगों के बीच काफ़ी पसंद की गई

आदित्य चोपड़ा की सुपर-हिट फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी को लेकर एक लेखक ने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेजा है.

लेखक राजेंद्र सिंह 'आतिश' का कहना है कि रब ने...की कहानी उनकी कहानी से चुराई गई है.

उनकी कहानी 'गोपी' लेखकों के संघ में रजिस्टर करवाई गई थी और उस कहानी पर एक भोजपुरी फ़िल्म, बकलोल दूल्हा, भी बन चुकी है. उन्होंने आदित्य चोपड़ा पर कहानी चुराने का आरोप लगाया.

अब तक मामला कोर्ट में नहीं पहुँचा है और ऐसा लगता नहीं कि बात कोर्ट तक पहुँचेगी भी. वैसे राजेंद्र सिंह ने आदित्य चोपड़ा से 25 लाख रुपए हर्जाने के तौर पर माँगे हैं और उनसे रब ने बना दी जोड़ी सिनेमा घरों से उतारने की माँग भी की.

*******************************************************************

अनिल कपूर की लगन

स्लमडॉग मिलिनेयर फ़िल्म से अनिल कपूर चर्चा में हैं

स्लमडॉग मिलिनेयर में अनिल कपूर ने टेलीवीज़न शो के होस्ट का रोल अदा किया है. इसके लिए उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के निर्माता सिद्धार्थ बसु से शो को होस्ट करने का स्टाइल उन्हें समझाने को कहा.

बसु ने अनिल को ट्रेनिंग दी, एक छोटा सा केबीसी का सेट भी खड़ा किया जहाँ अनिल कपूर रोज़ प्रैक्टिस करते थे. इसे कहते हैं, काम में लगन.

उधर अनिल कपूर की बड़ी बेटी, सोनम की फ़िल्म दिल्ली 6 के ट्रेलर की बड़ी तारीफ़ हो रही है और उनकी छोटी बेटी रिया न्यूयॉर्क से फ़िल्म निर्माण का कोर्स पूरा करके आ गई है.

कपूर खानदान के क़रीबी लोगों से पता चला है कि रिया और अनिल मिल कर एक फ़िल्म बनाएँगे जिसमें सोनम बतौर नायिका काम करेगी. वाह भाई वाह! अनिल की तो पाँचों ऊँगलियाँ घी में हैं.

ख़ुद कलाकार और निर्माता, बड़ी बेटी कलाकार और छोटी बेटी उभरती निर्माता हो सकती है, निर्देशक भी बन सकती है. और हां अनिल के बेटे फ़िल्म निर्माण और एक्टिंग सीखने अमरीका गए हैं.

आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
सलमान ख़ानपीछे नहीं रहेंगे सलमान
लगातार कई फ़्लॉप फ़िल्मों से निराश अब सल्लू मियाँ किसी से पीछे नहीं रहेंगे.
शाहरुख़ ख़ानअसल जिंदगी के सूरी
शाहरुख़ का कहना है कि जिंदगी में वो 'रब ने बना दी जोड़ी' के सूरी जैसे हैं.
सलमान ख़ानसलमान की सादगी
फ़िल्म इंडस्ट्री की परंपरा के उलट सलमान ने 'गजनी' को 'ब्लॉक बस्टर' क़रार दिया.
रब ने बना दी जोड़ीरब ने किया कमाल
यशराज की रब ने बना दी जोड़ी की बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी ओपनिंग हुई है.
जॉन अब्राहम छोटा हुआ तो क्या हुआ
अभिनेता जॉन अब्राहम का घर कितना बड़ा होगा. अंदाज़ा लगाइए, फिर पढ़िए.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़िल्म करियर लकी साबित हुआ: अक्षय
15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रब को मिली अच्छी ओपनिंग
12 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'
21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से नाख़ुश
15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आमिर-शाहरुख़ साथ-साथ
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भगवान भरोसे चमत्कार भी नहीं
24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>