|
आमिर-शाहरुख़ की राह पर सल्लू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सलमान ख़ान को आख़िर डर लगने लग ही गया. शाहरुख़ ख़ान की रब ने बना दी जोड़ी हिट हो गई, अक्षय कुमार की सिंह इज़ किंग भी हिट हो गई. और आमिर ख़ान की गजनी ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया. रह गए तो सिर्फ़ हमारे सलमान भाई, जिनकी इस साल सारी फ़िल्में पिट गईं. चाहे हो युवराज थी या हीरोज़ या गॉड तुसी ग्रेट हो. शायद इसी वजह से उन्होंने निर्माता बोनी कपूर से यह कह दिया है कि उनकी अगली फ़िल्म वांटेड डेड एंड अलाइव के प्रोमोशन के लिए वो एक महीना भी देने के लिए तैयार रहें. शाहरुख़, आमिर और अक्षय अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के वक़्त जी-जान लगा देते हैं लेकिन सलमान ऐसा नहीं करते हैं. इस बार सलमान मियाँ कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं. सलमान को अब हिट की इतनी ज़रूरत है, जितनी शायद उस समय नहीं थी जब वे नए-नए इस इंडस्ट्री में आए थे. ***************************************************************** मामा की राह पर भांजा? आमिर ख़ान तो अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते हैं, ये तो आप सब जानते ही हैं.
लेकिन शायद ये आपको नहीं मालूम होगा कि उन्होंने अपने भांजे इमरान ख़ान को भी पुरस्कार समारोह में जाने से मना कर दिया है. इंडस्ट्री में ऐसी बातें हो रही हैं कि आने वाले फ़िल्मफ़ेयर और स्क्रीन अवार्ड्स समारोह में इमरान ही सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता के हक़दार हैं. लेकिन चूँकि इमरान इन समारोहों में शामिल नहीं होंगे, शायद इस साल ये पुरस्कार ले जाएँ फ़रहान अख़्तर. या ये भी हो सकता है ये सिर्फ़ बातें हो या फिर इमरान अपने मामूजान को मनवा लें. ***************************************************************** यारों के यार शाहिद शाहिद कपूर यारों के यार हैं. नृत्य निर्देशक अहमद ख़ान निर्देशित फ़िल्म पाठशाला में उन्होंने विशेष भूमिका निभाई है, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा नहीं लिया.
अहमद ख़ान ने शाहिद के कई गानों में नृत्य निर्देशन किया है, जिसकी वजह से उनकी गहरी दोस्ती है. इसलिए जब अहमद ने उनसे अपनी फ़िल्म में पाँच दिनों के लिए काम करने को कहा, तो ना सिर्फ़ हाँ कह दिया बल्कि पैसे लेने से भी इनकार कर दिया. शूटिंग ख़त्म होने के बाद अहमद ने जब उनसे बहुत बार पैसे लेने को कहा तब भी शाहिद नहीं माने. आख़िर अहमद ख़ान ने शाहिद को ढ़ेर सारे क़ीमती तोहफ़े भेजे जो शाहिद को ज़बरदस्ती लेने पड़े. ***************************************************************** ख़ास तोहफ़ा आमिर ख़ान के लिए गजनी उनकी और किरण की शादी की सालगिरह का सबसे अच्छा तोहफ़ा है. फ़िल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ हुई और 28 को उनकी शादी की सालगिरह थी.
फ़िल्म इतनी बड़ी हिट साबित हो गई कि ये अवसर मनाने के लिए आमिर और किरण हेलिकॉप्टर में पंचगनी आए. अपने पंचगनी के बंगले में दोनों ने अकेले ही सालगिरह मनाई. नए साल के लिए आमिर कहीं बाहर नहीं जाएँगे क्योंकि उन्होंने मुंबई में हुए हमलों की वजह से इस साल ईद और नए साल की ख़ुशी न मनाने का फ़ैसला किया है. पंचगनी जाने से पहले आमिर ने बताया- बस मेरी मम्मी और बच्चे घर आएँगे और हम सब साथ खाना खाएँगे. ***************************************************************** हांगकांग में जलवा 25 दिसंबर को अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु और हिमेश रेशमिया ने हांगकांग में एक शो किया.
इस शो में अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फ़िल्म चांदनी चौक टू चाइना के गाने पर डांस किया. प्रियंका और बिपाशा ने भी अपनी अदाएँ दिखाई और अपने डांस से लोगों का दिल जीता. हिमेश भाई ने भी अपने गाने से लोगों की तालियाँ बटोरी. हांगकांग के लोग इस शो से इतने ख़ुश थे कि उन्होंने कहा कि इससे बढ़िया क्रिसमस का उपहरा उन्हें और कुछ नहीं मिल सकता था. ***************************************************************** क्या रुकेगी नाकामी?
एक फ़्लॉप फ़िल्म एक एक्टर को किस क़दर हिला देती है, ये आप इस बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि लव स्टोरी 2050 की नाकामी के बाद हरमन बवेजा ने अपनी स्पेलिंग अंक ज्योतिष के अनुसार बदल डाली है. हरमन में ए की जगह अब यू आ गया है जिसके कारण वे अपना नाम अब harman की जगह harmun लिखते हैं. बस इतना ही नहीं हरमन और बवेजा के बीच में एस भी डाल डिया गया है. उनका पूरा नाम हरमन सिंह बवेजा है. चलिए इस बदलाव से बॉक्स ऑफ़िस पर उन्हें जीत मिले तब तो ठीक है, अन्यथा.... |
इससे जुड़ी ख़बरें मशहूर पेंटर मंजीत बावा का निधन29 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिट की रेस में पिछड़ा बॉलीवुड29 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'तारे ज़मीं पर' बनी सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म28 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बदली-बदली सी हैं प्रियंका चोपड़ा26 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मंदी नहीं, ये बॉलीवुड बूम का दौर है'26 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रितानी नाटककार हैरल्ड पिंटर का निधन25 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गजनी' को मिली बेहतरीन ओपनिंग25 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्टारडम की दुनिया से परे रहूँगी: अनुष्का23 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||