|
ब्रितानी नाटककार हैरल्ड पिंटर का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नोबेल पुरस्कार विजेता और मशहूर ब्रितानी नाटककार हैरल्ड पिंटर का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वे लिवर कैंसर से पीड़ित थे. उन्हें 2005 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया था. उन्होंने 30 से ज़्यादा नाटक लिखे जिनमें द केयरटेकर, द होमकमिंग और द डंब वेटर शामिल है. उन्होंने कई फ़िल्मों और टीवी नाटकों के लिए पटकथा लेखन भी किया है जिसमें द फ़्रेंच लेफ़्टिनेंट वूमन शामिल है. हैरल्ड पिंटर को न सिर्फ़ उनके साहित्य के लिए बल्कि अपने राजनीतिक विचारों को खुलकर प्रकट करने के लिए जाना जाता रहा है. इराक़ के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ने का उन्होंने जमकर विरोध किया था. नोबेल पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं पिछले पचास वर्षों से नाटक लिखता रहा हूँ और राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहा हूँ, लेकिन मैं नहीं जानता कि उसका इस पुरस्कार से कितना संबंध है." पिंटर का जन्म लंदन में एक यहूदी टेलर के घर में हुआ. उनका पहला नाटक था 'द रूम' जो उन्होंने 1957 में लिखा था. | इससे जुड़ी ख़बरें लेक्लेज़ियो को साहित्य का नोबेल09 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अलेक्ज़ेंडर सोलज़ेनित्सिन का निधन04 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस विज्ञानकथा का अद्धुत लेखक नहीं रहा19 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाटककार विजय तेंदुलकर का निधन19 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||