|
विज्ञानकथा का अद्धुत लेखक नहीं रहा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपनी विज्ञान-कथाओं के लिए मशहूर ब्रितानी लेखक ऑर्थर सी क्लार्क का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वे श्रीलंका में रह रहे थे. सॉमरसेट में पैदा हुए ऑर्थर क्लार्क 1968 में अपनी एक लघुकथा के कारण चर्चा में आए थे. इस कथा पर '2001:ए स्पेस ओडिसी' फ़िल्म बनाई गई थी. उनकी कथाओं में अंतरिक्ष यात्रा और कंप्यूटर के उपयोग के भविष्य का जो ज़िक्र मिलता है उसके चलते एक समय में उन्हें 'इलेक्ट्रॉनिक कुटिया का पहला निवासी' कहा गया था. सर ऑर्थर की कथाओं में स्पेस शटल, सुपर कंप्यूटर्स और तेज़ रफ़्तार संचार माध्यमों का दुनिया भर के लाखों पाठकों ने ख़ूब मज़ा लिया. उन्होंने सौ से अधिक कथा-साहित्य और अन्य किताबें लिखीं. उनके लेखन को कई प्रेक्षकों ने विज्ञान कथा को मानवीय और यक़ीन करने योग्य माना. 1940 के दशक में जब उन्होंने लिखा कि वर्ष 2000 तक मनुष्य चाँद पर पहुँच जाएगा तो लोगों ने इस बात का बहुत मज़ाक उड़ाया था. द्वितीय विश्व युद्ध के समय में उन्होंने रॉयल एयर फ़ोर्स में भी काम किया और वहाँ उन्होंने रडार सिस्ट्म पर काम करने का अवसर भी मिला. नौजवानी के दिनों के उनके मित्र सर पैट्रिक मूर उनके बारे में कहते हैं, "वे कई तरह से अपने समय से बहुत आगे की बातें सोचते थे." | इससे जुड़ी ख़बरें लेखक नॉर्मन मेलर का निधन10 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सोल' संगीत के जनक ब्राउन का निधन25 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस साहित्यकार नजीब महफ़ूज़ का निधन30 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस अभिनेता जॉन मिल्स का निधन23 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रसिद्ध नाटककार आर्थर मिलर का निधन11 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||