BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 दिसंबर, 2006 को 17:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सोल' संगीत के जनक ब्राउन का निधन
जेम्स ब्राउन
ब्राउन को 'सोल' संगीत का जनक माना जाता है
'सोल' संगीत के जनक जेम्स ब्राउन का 73 साल की उम्र में अटलांटा में निधन हो गया. 1950-60 के दशक में ब्राउन इस संगीत से काफ़ी मशहूर हुए थे.

जेम्स ब्राउन के मैनेज़र फ्रैंक कोपसिडास ने बताया कि निमोनिया के इलाज के लिए उन्हें अटलांटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोपसिडास ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि ब्राउन की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.

जेम्स ब्राउन ने आई गॉट यू, पापाज़ गॉट अ ब्रांड न्यू बैग और लिविंग इन अमेरिका जैसे मशहूर गाने गाए.

जीवन

जेम्स ब्राउन का जन्म 1933 में दक्षिणी कैरोलीना में हुआ था. जवानी के दिनों में कार चुराने के आरोप में सज़ा काटने के बाद जेम्स एक धार्मिक समूह में शामिल में हो गए थे.

अमरीका की संगीत दुनिया में जेम्स 1956 में मशहूर हुए जब उनका गाना 'प्लीज़, प्लीज़, प्लीज़' बाज़ार में आया.

जेम्स ब्राउन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमरीका के 'बिलबोर्ड मेनस्ट्रीम हॉट 100' में उनके 94 गाने थे.

जेम्स ने कुल 800 गाने गाए. हालाँकि ब्रिटेन के टॉप टेन गानों में उनका एक ही गाना है. ये गाना है 'लिंविंग इन अमेरिका'. जो 1986 में पाँचवें नंबर पर पहुँचा था.

'फ़ंक' संगीत को जेम्स ब्राउन ने दुनियाभर में मशहूर किया और 'ब्लैक म्यूज़िक' सुनने वाली एक पूरी पीढ़ी को प्रभावित किया.

जेम्स ने अक्तूबर में बीबीसी के लिए भी एक कार्यक्रम किया था. पिछले महीने ही उन्होंने एक समारोह में भाग लिया जिसके बाद वो 'यूके म्यूज़िक हॉल ऑफ़ फ़ेम' में शामिल हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'संगीत आँखों से सुना जा रहा है'
23 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
बात तब और थी, बात अब और है
02 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
मोहम्मद रफ़ी की याद ...
30 जुलाई, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>