|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रायन एडम्स बंगलौर में गाएँगे
जाने माने रॉक कलाकार ब्रायन एडम्स एक बार फिर भारत की ओर रुख़ कर रहे हैं. वे बंगलौर में अपने प्रशंसकों के बीच रॉक कार्यक्रम पेश करेंगे. यह कार्यक्रम फ़रवरी महीने में आयोजित किया जाएगा और इससे पहले भी ब्रायन एडम्स बंगलौर में रॉक कार्यक्रम कर चुके हैं. इस कार्यक्रम के प्रायोजकों में से एक यूनाइटेड ब्रुअरीज़ के मालिक और सांसद विजय माल्या ने बताया कि ब्रायन एडम्स की यह तीसरी भारत यात्रा होगी. बंगलौर में इससे पहले भी कई रॉक और पॉप कलाकार अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं, बंगलौर को अब भारत का 'कॉन्सर्ट कैपिटल' कहा जाने लगा है. बंगलौर में इससे पहले रोलिंग स्टोन्स के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी और कार्यक्रम के लिए देश भर से हज़ारों प्रशंसक वहाँ पहुँचे थे. बंगलौर में अब तक डीप पर्पल, स्कॉर्पियन्स और एल्टन जॉन जैसे कलाकार और संगीत मंडलियाँ पहले ही अपने कार्यक्रम कर चुकी हैं. कार्यक्रम के आयोजकों को उम्मीद है कि यह कार्यक्रम सफल रहेगा और इसे देखने के लिए भारी जुटेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||