|
गायक जॉर्ज माइकल की गिरफ़्तारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाने-माने पॉप गायक जॉर्ज माइकल को मादक पदार्थ रखने के संदेह में लंदन में गिरफ़्तार किया गया और बाद में ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. 42 वर्षीय जॉर्ज माइकल को एक गुमनाम टेलीफ़ोन कॉल के बाद पकड़ा गया जिसमें एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक गाड़ी का ड्राइवर नशे में है. जॉर्ज माइकल को अगले महीने लंदन के हाइड पार्क पुलिस स्टेशन में दोबारा हाज़िर होने को कहा गया है. जॉर्ज माइकल ने संभवतः तबीयत ख़राब होने की शिकायत की थी जिसके एंबुलेंस बुलाया गया था लेकिन उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि माइकल को पहले नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था लेकिन मेडिकल जाँच के बाद उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि जब उनकी तलाशी ली गई उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिले तो दूसरा मामला दर्ज कर लिया गया. 'परदे के पीछे' पिछले वर्ष जॉर्ज माइकल ने घोषणा की थी कि वे जल्दी ही सार्वजनिक जीवन से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि वे जिस तरह का संगीत तैयार करते रहे हैं वह अब ख़त्म हो रहा है और वे 'परदे के पीछे' जीवन बिताना चाहते हैं. जॉर्ज माइकल का एलबम 'फेथ' 1988 में आया था जो काफ़ी सफल रहा था और उसकी एक करोड़ से अधिक प्रतियाँ बिकी थीं. 1990 के दशक में वे मनोरंजन का कारोबार करने वाली कंपनी सोनी के साथ विवाद की वजह से चर्चा में रहे, सोनी ने उनकी किसी भी नई रिकॉर्डिंग पर रोक लगवा दी थी. जॉर्ज माइकल सबसे सफल ब्रितानी गायकों में रहे हैं जिनके साढ़े आठ करोड़ एलबम दुनिया भर में बिक चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बॉब डिलन पर चोरी का आरोप!09 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना रसेल क्रो ने माफ़ी माँगी07 जून, 2005 | मनोरंजन एल्टन जॉन ने 'शादी' रचाई21 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन मुसीबत के मारे माइकल जैक्सन बेचारे20 अगस्त, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||