|
एल्टन जॉन ने 'शादी' रचाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पास विंडसर में गायक एल्टन जॉन और उनके साथी डेविड फ़रनिश ने बुधवार को सिविल पार्टनरशिप की रस्म पूरी की. इंग्लैंड और वेल्स में बुधवार से समलैंगिक साझेदारियों को वैधता मिली है. ब्रितानी सरकार ने क़ानून में संशोधन करके हाल ही में समलैंगिक संबंधों को मान्यता दे दी है लेकिन समलैंगिक संबंधों को शादी नहीं सिविल पार्टनरशिप कहा जा रहा है. इस लिहाज़ से 58 वर्षीय एल्टन जॉन और 43 वर्षीय डेविड फ़रनिश भी बुधवार को साझीदार बन गए. दोनों लोग सुबह 11 बजे के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ही पुहँच गए थे. समारोह के बाद एल्टन जॉन और डेविड फ़रनिश बाहों में बाहें डाले फ़ोटो खिंचवाने के लिए फ़ोटोग्राफ़रों के सामने आए. सिविल पार्टनर बनने के बाद एल्टन जॉन और उनके साथी को रोज़गार, उत्तराधिकार और पेंशन जैसे मसलों पर नए अधिकार मिल पाएँगे. समारोह के दौरान दो युवतियों ने पुलिस कॉर्डन तोड़ दिया और एल्टन जॉन को केक भेंट किया. स्कॉटलैंड में मंगलवार और उत्तरी आयरलैंड में सोमवार से समलैंगिक साझेदारियों को वैधता मिली है. बुधवार को 700 समलैंगिकों ने सिविल पार्टनरशिप समारोहों में हिस्सा लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें समलैंगिक शादी नहीं, साझीदारी मंज़ूर05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना पाकिस्तान में 'पहला समलैंगिक विवाह'05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नेपाली समलैंगिकों को एल्टन जॉन की मदद05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस समलैंगिक दंपत्तियों के अधिकार समान25 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना समलैंगिकों का अड्डा है सैनफ़्रांसिस्को13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना स्पेन में हुआ पहला समलैंगिक विवाह11 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||