|
नेपाली समलैंगिकों को एल्टन जॉन की मदद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाने-माने ब्रितानी गायक सर एल्टन जॉन ने नेपाल के एक प्रमुख समलैंगिक अधिकार संगठन को 25 हज़ार पाउंड यानी लगभग 40 लाख नेपाली रुपए दिए हैं. इस धन का प्रयोग नेपाल में समलैंगिक लोगों में एचआईवी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए किया जाएगा. नेपाल की ब्लू डायमंड सोसाइटी का कहना है कि वे इस धन का इस्तेमाल करके नेपाल में समलैंगिक बिरादरी में एचआईवी के बारे में जागरूकता लाने की कोशिश करेंगे. ब्लू डायमंड सोसइटी के प्रमुख सुनील बाबू पंता ने कहा कि इस पैसे से एचआईवी संक्रमित लोगों के लिए क्लिनिक भी खोले जाएँगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़ों के अनुसार, नेपाल में 60 हज़ार से अधिक लोग एचआईवी से संक्रमित हैं. सुनील बाबू का कहना है कि एल्टन जॉन की आर्थिक सहायता से उनका उत्साह बहुत बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू और पश्चिमी शहर बुटवाल में दो क्लिनिक बनाए जाएँगे. वे कहते हैं कि उनका संगठन नेपाल में समलैंगिक बिरादरी के बीच स्वस्थ जीवन जीने का संदेश भी प्रचारित करने का प्रयास करेगा. सुनील बताते हैं कि नेपाल में समलैंगिक संबंधों पर क़ानूनी रोक नहीं है लेकिन उनके साथ भेदभाव होता है. लंदन में सर एल्टन जॉन के प्रवक्ता ने बताया कि वे हर वर्ष लाखों पांउड दुनिया भर में काम करने वाली कल्याणकारी संस्थाओं को देते हैं. एल्टन जॉन ने इस दान के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, उनके प्रवक्ता ने कहा कि वे दान देकर उसके बारे में बोलना पसंद नहीं करते. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||