BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 नवंबर, 2004 को 01:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
समलैंगिक विवाह का मामला गरमाया
समलैंगिक जोड़ा
दुनिया के कुछ हिस्सों में ही वैध हैं समलैंगिक विवाह
अमरीका की सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को चुनौती देने वाले एक मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

मैसाचुसेट्स की एक अदालत ने कुछ दिन पहले समलैंगिक विवाह को वैधता प्रदान की थी जिसे रुढ़िवादी गुटों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

रुढ़िवादी गुटों ने न्यायाधीशों से मांग की थी कि मैसाचुसेट्स अदालत के फ़ैसले को पलट दे.

अमरीका में समलैंगिक विवाह एक बड़ा मुद्दा बन गया है और कहा जा रहा है कि बुश के दोबारा जीतने में इस मुद्दे की बड़ी भूमिका रही है.

बुश ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वह दोबारा जीते तो संविधान में संशोधन के ज़रिए समलैंगिक विवाह पर रोक लगाई जाएगी.

समर्थन

लेकिन ऐसा लगता है कि कांग्रेस में इस मुद्दे पर बुश को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है.

News image
राष्ट्रपति चुनाव में बुश के लिए यह बड़ा मुद्दा था

वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता इयन पैनल का कहना है कि अब यह मुद्दा हर राज्य के समक्ष रहेगा और संभवत एक बार फिर यह सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आ जाए.

देश के 11 राज्यों ने समलैंगिक विवाहों पर प्रतिबंध के लिए संविधान में संशोधन को मंज़ूरी दी है.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा कि उन्होंने इस मामले पर सुनवाई करने से इनकार क्यों किया है लेकिन कोर्ट के इस फ़ैसले से फ़िलहाल रुढ़िवादियों को एक झटका ज़रुर लगा है.

दूसरी तरफ समलैगिक विवाहों का समर्थन करने वाले गुटों का कहना है कि समलैंगिक विवाह का विरोध करने वालों ने सुप्रीम कोर्ट में कमज़ोर अपील की थी और उनकी दलीलों में दम नहीं है.

अमरीका में केवल मैसाचुसेट्स ऐसा राज्य है जिसमें समलैंगिक विवाहों को वैध ठहराया गया है. इसी कारण हज़ारों की संख्या में समलैंगिक लोग इस राज्य में आकर बसने लगे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>