|
अमरीका में समलैंगिक विवाह शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मैसाचुसेट्स समलैंगिक विवाह को मान्यता देनेवाला अमरीका का पहला राज्य बन गया है. राज्य के कैंब्रिज शहर में सोमवार से समलैंगिकों को शादी का लाइसेंस दिया जाने लगा. रविवार को यहाँ समलैंगिक विवाह को मान्यता की राह में सबसे बड़ी बाधा दूर हुई जब सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर रोक लगाने की कट्टरपंथी गुटों की अर्जी ख़ारिज़ कर दी. इस मुद्दे का पूरे अमरीका में विरोध और समर्थन हुआ है. अर्जियाँ रविवार की रात ख़त्म होते ही कैंब्रिज में समलैंगिक जोड़ों ने सिटी हॉल के बाहर लाइसेंस के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी. सबसे पहला आवेदन किया मर्सिया हैम्स और उनकी पार्टनर सुज़न शेफ़र्ड ने. आवेदन भरते-भरते हैम्स बोलीं,"मैं बिल्कुल काँप रही हूँ और किसी भी समय गश खा सकती हूँ". अधिकारी अभी लाइसेंस बाँट रहे हैं और समझा जाता है कि सोमवार को ही पहली शादी हो जाएगी. बहस मैसाचुसेट्स में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के सवाल पर पूरे अमरीका में बहस छिड़ चुकी है. इस वर्ष अमरीका में चुनाव भी हो रहे हैं और समलैंगिक विवाह का मुद्दा इस कारण और ज़ोर पकड़ रहा है. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यु बुश ने अमरीकी संविधान में संशोधन करने की बात की है कि जिससे केवल मर्द और औरत के विवाह को ही मान्यता मिल पाएगी. बुश के प्रतिद्वंद्वी और मैसाचुसेट्स से सेनेट सदस्य जॉन केरी भी समलैंगिक विवाह के विरोधी हैं मगर वे चाहते हैं कि क़ानूनी तौर पर इस बारे में कोई सीमित व्यवस्था की जानी चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||