| कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा की संसद के उच्च सदन ने भी समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया है. निचले सदन ने एक महीने पहले ही धार्मिक संगठनों और रुढ़िवादी सांसदों के विरोध के बावजूद विधेयक को पारित कर दिया था. इसके बाद देश में समलैंगिक विवाह क़ानूनी रुप से मान्य हो गया है. समलैंगिक विवाह की अनुमति देने वाला कनाडा दुनिया का चौथा देश है. इससे पहले स्पेन, बेल्जियम और नीदरलैंड्स इसके लिए क़ानून बना चुके हैं. कनाडा के समलैंगिक इसके लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे थे. इस विवादित विधेयक ने प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन की अल्पसंख्यक सरकार में दरार पैदा कर दी थी. विपक्षी दल भी इस विधेयक के सख़्त ख़िलाफ़ था. क़ानून वैसे कनाडा के कई प्रांतों में पहले से ही इन विवाहों को वैध माना जाता रहा है लेकिन अब विधेयक पारित होने के बाद देश भर में ऐसे विवाह हो सकेंगे. कनाडा अपने पड़ोसी अमरीका से इस मामले में एकदम विपरीत दिशा में खड़ा हुआ दिखाई देता है क्योंकि समलैंगिक विवाह के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति बुश के तेवर तीखे हैं. समलैंगिक विवाह के क़ानून में उन धार्मिक समूहों को बचाव का रास्ता भी दिया गया है जो समलैंगिक विवाह नहीं करवाना चाहते या इसके ख़िलाफ़ हैं. लेकिन धार्मिक नेताओं को डर है कि बचाव के ये तरीक़े कमज़ोर साबित हो सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||