|
लेक्लेज़ियो को साहित्य का नोबेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस के उपन्यासकार ज़्याँ मेरी गुस्ताव लेक्लेज़ियो को इस साल साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. 68 वर्षीय लेक्लेज़ियो को पुरस्कार स्वरूप एक करोड़ क्रॉनर यानी क़रीब आठ लाख 20 हज़ार पाउंड की राशि मिलेगी. इस साल 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में होने वाले समारोह में उन्हें अन्य नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ सम्मानित किया जाएगा. स्वीडन की नोबेल पुरस्कार समिति ने उन्हें नई दिशा में लेखन करने वाला और काव्यात्मक प्रयोगधर्मी लेखक बताया है. स्वीडिश एकेडमी ने उन्हें मौजूदा सभ्यता के दायरे से परे और इसके अंदर जाकर मानवता की खोज करने वाले लेखक की संज्ञा की. चर्चा एक उपन्यासकार के रूप में लेक्लेज़ियो उस समय चर्चा में आए, जब वर्ष 1980 में उनका उपन्यास डेज़र्ट आया. स्वीडिश एकेडमी ने उनके डेज़र्ट उपन्यास की भी जम कर सराहना की. एकेडमी ने कहा कि इस उपन्यास में उत्तरी अफ़्रीका के रेगिस्तानों में खो चुकी सभ्यता को बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया गया. उनके हाल के लेखन में शामिल है वर्ष 2007 में आया उपन्यास बैलासिने. इसमें उन्होंने फ़िल्म आर्ट के इतिहास पर लिखा है. इसके अलावा लेक्लेज़ियो ने बच्चों पर भी कई किताबें लिखी हैं. अपने लेखन के लिए लेक्लेज़ियो को फ़्रांस में कई सम्मान मिल चुके हैं. इनमें 1972 में मिला प्री लरबॉ और 1997 में मिला ग्रा प्रीं ज्याँ जियोनो शामिल है. वर्ष 1940 में नीस में जन्मे लेक्लेज़ियो बचपन में दो साल नाइजीरिया में भी रहे. उन्होंने बैंकॉक, बोस्टन और मैक्सिको सिटी के विश्वविद्यालयों में पढ़ाया भी है. | इससे जुड़ी ख़बरें दिलीप कुमार को लाइफ़टाइम अवार्ड02 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बुकर की दौड़ में चार एशियाई लेखक30 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान रश्दी को 'बेस्ट ऑफ बुकर'10 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'एक ख़ास तबक़ा डरता है...ये सोच आगे न जाए...'09 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सौमित्र, भंडारकर को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार10 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अफ़गानिस्तान में समकालीन कला 18 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी12 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||