BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जून, 2008 को 13:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सौमित्र, भंडारकर को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
संजय दत्त
लगे रहो मुन्ना भाई को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया है
वर्ष 2006 के राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों के लिए चर्चित बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अभिनेता और तमिल अभिनेत्री प्रियामणि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया है.

बुधवार को दिल्ली में 54वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा में प्रियनंदन की मलयालम फ़िल्म पुलिजनमम को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के तौर पर चुना गया.

समाचार एजेंसियों के अनुसार सुमन घोष की पहली फ़िल्म पद्दोकखेप के लिए अभिनेता सौमित्र चटर्जी को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा जबकि पारुथिवीरन के लिए प्रियामणि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में एक विवाद के बाद विशेष ज्यूरी पुरस्कार लेने से सौमित्र चटर्जी ने मना कर दिया था.

चटर्जी को अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन यह उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है.

मुन्नाभाई को भी पुरस्कार

राजकुमार हिरानी की फ़िल्म लगे रहो मुन्नाभाई को संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म के लिए वर्ष 2006 का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है जबकि ट्रैफ़िक सिग्नल फ़िल्म के लिए मधुर भंडारकर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म निर्देशक का पुरस्कार दिया जाएगा.

फ़िल्म लगे रहो मुन्ना भाई के गाने, 'बंदे में है दम...'के लिए सवानंद किरकिरे को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार दिया और अंतर्नाद फ़िल्म के लिए अशोक पाटकी को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार दिया जाएगा.

सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार पंजाबी गायक गुरदास मान को 'वारिस साह इश्क दा वारिस' के लिए मिलेगा. जबकि सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार कोंकणी फ़िल्म अंतर्नाद के लिए आरती टिकेकार को मिलेगा.

विशेष ज्यूरी अवार्ड फ़िल्म ओंकारा के लिए विशाल भारद्वाज को देने की घोषणा की गई है.

राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार एस मधु बंगरप्पा की कन्नड फ़िल्म कल्लारी हूवागी को दिया जाएगा.

सर्वश्रेष्ठ पहली फ़िल्म के निर्देशन के लिए इंदिरा गाँधी पुरस्कार संयुक्त रुप से मधु केथापुरम की फ़िल्म एकांतम और कबीर ख़ान की फ़िल्म काबुल एक्सप्रेस को दिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
स्क्रीन अवार्ड के लिए नामांकन पूरे
06 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सत्यजीत रे की याद में..
23 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा ने किया बैंकॉक का रुख़
04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जब वी मेट और चक दे इंडिया
08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नायिकाओं की भूमिका बदली, जगह नहीं
02 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>