BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 08:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारी
फ़िल्म
समारोह में देशी-विदेशी फ़िल्मों की धूम रहेगी
मुंबई में दसवें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के आयोजन की तैयारी ज़ोरों पर है.

तीन फ़रवरी से शुरू होने वाला यह उत्सव एक सप्ताह तक चलेगा. समारोह में 230 विदेशी और 570 देशी फ़िल्में दिखाई जाएंगी.

समारोह के आयोजक और फ़िल्म प्रभाग के निदेशक कुलदीप सिन्हा ने बताया कि समारोह में 37 देशों की अपने दौर में श्रेष्ठ रही फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.

उनका कहना है, "समारोह में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए 43 फ़िल्मों को चुना गया है और 10 फ़िल्मों की ख़ास स्क्रीनिंग की जाएगी."

उन्होंने कहा कि इसी तरह से भारत की 54 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग प्रतियोगिता के लिए की जाएगी. 13 फ़िल्मों का प्रदर्शन ख़ास तौर पर किया जाएगा जोकि प्रतियोगिता से बाहर होंगी.

इस समारोह का आयोजन महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से फ़िल्म प्रभाग करता है.

सिन्हा ने कहा कि वर्ष 1990 से जब से इस उत्सव की शुरुआत मुंबई में की गई है तब से यह दुनिया में तीसरे सबसे बड़े समारोह में गिना जाता है जो इस शैली में सबसे अधिक पुरस्कार राशि देता है.

उन्होंने बताया अगले साल जुलाई-अगस्त में कोलकाता में डॉक्युमेंट्री, लघु, और एनिमेशन स्तर की फ़िल्मों का समारोह आयोजित किया जाएगा.

ऑस्कर अवार्डऑस्कर की दौड़...
नामांकन के लिए पहले दौर के मतदान के साथ ऑस्कर की उलटी गिनती शुरू...
रीमा ख़ानपरदे पर सब कुछ नहीं
पाकिस्तानी अभिनेत्री रीमा ख़ान फ़िल्मी परदे पर चुंबन के ख़िलाफ़ हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
न्यूयॉर्क में एशियाई फ़िल्मों का समारोह
06 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
समलैंगिक फ़िल्मों के लिए ख़ास अवॉर्ड
01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कराची में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
11 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फ़िल्म समारोह में 9/11 पर फ़िल्म
26 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>