|
समलैंगिक फ़िल्मों के लिए ख़ास अवॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिष्ठित वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अब से एक नए अवार्ड की शुरुआत की गई है. अब उन फ़िल्मों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा जो समलैंगिक विषयों या किरदारों पर आधारित हो. वेनिस फ़िल्मोत्सव में मिलने वाले ‘गोल्डन लायन अवार्ड’ की तर्ज पर ‘द क्वीर लायन अवार्ड’ समलैंगिक विषयों को उठाती फ़िल्मों को दिया जाएगा. प्रतियोगिता निदेशक डेनियल कासाग्रांडे ने बताया कि चार वर्षों तक चले विचार विमर्श के बाद इस फ़ैसले पर पहुँचा जा सका. डेनियल कासाग्रांडे ने उम्मीद जताई कि पहली बार शुरू होने वाले इस अवॉर्ड के लिए 10 से 12 फ़िल्में प्रतियोगिता के लिए आएँगी. उन्होंने कहा, “हम ब्रोकबैक माउंटेन जैसी फ़िल्म की अपेक्षा नहीं कर रहे. हमें ऐसी फ़िल्मों की अपेक्षा है जो समलैंगिक किरदारों या विषयों को ठीक से दिखाएँ.” विजेता फ़िल्म का चयन एक ज्यूरी करेगी. वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल 29 अगस्त से लेकर आठ सितंबर तक चलेगा. बर्लिन फ़िल्म उत्सव में भी इस तरह का अवॉर्ड पिछले 21 सालों से दिया जा रहा है. वहाँ गोल्डन बीयर की तर्ज पर बर्लिन उत्सव में टेडी अवॉर्ड दिया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें चीन में समलैंगिकता पर टीवी कार्यक्रम05 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बैटवूमैन अब आधुनिक और समलैंगिक भी31 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस समलैंगिकों के जीवन पर बनी फ़िल्में23 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस समलैंगिकता फैलाने वाला बम15 जनवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस यौन संबंधों के पहलुओं पर फ़िल्म समारोह16 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||