BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 मई, 2006 को 02:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बैटवूमैन अब आधुनिक और समलैंगिक भी
बैटवूमैन
नई बैटवूमैन को डिज़ाइन किया है एलेक्स रॉस ने
अपराधियों से लड़ने वाली बैटवूमैन एक बार फिर लौट रही है, लेकिन इस बार उसका रुप कुछ बदला हुआ सा है और वो लिपस्टिक लगाने वाली समलैंगिक महिला है.

इस कॉमिक बुक को प्रकाशित करने वाले डीसी कॉमिक्स के प्रवक्ता के अनुसार नए अंकों का प्रकाशन होने जा रहा है. साल भर चलने वाली इस कहानी का पहला अंक इसी महीने आ जाएगा.

कॉमिक बुक की इस हिरोइन का असली नाम कैथी केन है.

अपने नए रुप में वो एक अमीर सोशलाइट के रुप में दिखाई देगी जिसका रिनी मोन्टोया नाम की एक पूर्व पुलिस जासूस के साथ प्रेम प्रसंग का ज़िक्र होगा.

प्रकाशकों के अनुसार इस पूरी कहानी को ब्रिटेन में टाइटन बुक्स 2007 में एक ग्राफ़िक उपन्यास के रुप में प्रकाशित करेगा.

नई कहानी एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहाँ दूसरे सुपर हीरो, बैटमैन, सुपरमैन और वंडरवूमैन की कोई भूमिका नहीं बची है.

नई भूमिका

वैसे बैटवूमैन पहली बार 1956 में सामने आई थी.

वो 1979 के बाद से कभी दिखाई नहीं पड़ी, जब उसकी हत्या कर दी गई थी.

अब एक नई बैटवूमैन आ रही है.

नई बैटवूमैन, डीसी कॉमिक्स के उन नए चरित्रों में से एक है जो नैतिकता और यौनिकता की दृष्टि से एकदम अलग हैं.

इनमें मैक्सिकन नौयौवना 'ब्लू बीटल' है जो इससे पहले आई एक गोरी लड़की की जगह ले रही है, तो 'ग्रेट टेन' हैं जो सरकार की ओर से लाई गई चीनी सुपरहीरो की एक टीम है.

कॉमिक्स में 'फ़ायरस्टॉर्म' और 'द एटम' जैसे चरित्रों को अश्लेत और एशियाई चरित्रों का रुप दे दिया गया है.

प्रकाशकों का कहना है कि नए चरित्रों को इस तरह से गढ़ा गया है कि वो समाज को प्रतिबिंबित कर सकें.

इससे जुड़ी ख़बरें
टिनटिन ने मनाई 75वीं सालगिरह
09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>