|
बैटवूमैन अब आधुनिक और समलैंगिक भी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपराधियों से लड़ने वाली बैटवूमैन एक बार फिर लौट रही है, लेकिन इस बार उसका रुप कुछ बदला हुआ सा है और वो लिपस्टिक लगाने वाली समलैंगिक महिला है. इस कॉमिक बुक को प्रकाशित करने वाले डीसी कॉमिक्स के प्रवक्ता के अनुसार नए अंकों का प्रकाशन होने जा रहा है. साल भर चलने वाली इस कहानी का पहला अंक इसी महीने आ जाएगा. कॉमिक बुक की इस हिरोइन का असली नाम कैथी केन है. अपने नए रुप में वो एक अमीर सोशलाइट के रुप में दिखाई देगी जिसका रिनी मोन्टोया नाम की एक पूर्व पुलिस जासूस के साथ प्रेम प्रसंग का ज़िक्र होगा. प्रकाशकों के अनुसार इस पूरी कहानी को ब्रिटेन में टाइटन बुक्स 2007 में एक ग्राफ़िक उपन्यास के रुप में प्रकाशित करेगा. नई कहानी एक ऐसी दुनिया की कहानी है जहाँ दूसरे सुपर हीरो, बैटमैन, सुपरमैन और वंडरवूमैन की कोई भूमिका नहीं बची है. नई भूमिका वैसे बैटवूमैन पहली बार 1956 में सामने आई थी. वो 1979 के बाद से कभी दिखाई नहीं पड़ी, जब उसकी हत्या कर दी गई थी. अब एक नई बैटवूमैन आ रही है. नई बैटवूमैन, डीसी कॉमिक्स के उन नए चरित्रों में से एक है जो नैतिकता और यौनिकता की दृष्टि से एकदम अलग हैं. इनमें मैक्सिकन नौयौवना 'ब्लू बीटल' है जो इससे पहले आई एक गोरी लड़की की जगह ले रही है, तो 'ग्रेट टेन' हैं जो सरकार की ओर से लाई गई चीनी सुपरहीरो की एक टीम है. कॉमिक्स में 'फ़ायरस्टॉर्म' और 'द एटम' जैसे चरित्रों को अश्लेत और एशियाई चरित्रों का रुप दे दिया गया है. प्रकाशकों का कहना है कि नए चरित्रों को इस तरह से गढ़ा गया है कि वो समाज को प्रतिबिंबित कर सकें. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़िल्मी पर्दे पर दिखेगा सिम्पसन परिवार01 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन सुपरमैन के जीवन पर वीडियो देखें11 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | मनोरंजन टिनटिन ने मनाई 75वीं सालगिरह09 जनवरी, 2004 | मनोरंजन मिकी माउस की पचहत्तरवीं सालगिरह19 नवंबर, 2003 | मनोरंजन आईआईटी के पढ़ाकुओं पर कार्टून04 नवंबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||