BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन
स्पाइडरमैन
स्पाइडरमैन का भारतीय संस्करण अगस्त में आ जाएगा
आपको यह जानकर थोड़ा अचरज होगा लेकिन यह सच है कि सुपर हीरो स्पाइडरमैन ने भारत आने के लिए अपने कपड़े बदल लिए हैं.

भारत में स्पाइडरमैन धोती पहनेगा और उसका नाम पीटर पार्कर की जगह पवित्र प्रभाकर होगा.

यह बदलाव स्पाइडरमैन की नई कॉमिक बुक के लिए हुआ है.

चार कॉमिक बुक स्पाइडरमैन के दूसरी फ़िल्म की रिलीज़ के साथ आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि स्पाइडरमैन की पहली फ़िल्म को ज़बर्दस्त सफलता मिली थी.

स्पाइडरमैन के इस नए अवतार को मार्वल कॉमिक्स, गॉथम इंटरटेनमेंट ग्रुप के साथ लेकर आ रहा है जिसके पास भारत में प्रकाशन के अधिकार हैं.

गॉथम इंटरटेनमेंट ग्रुप के मुख्य कार्यकारी शरद देवराजन कहते हैं, "यह कॉमिक्स के इतिहास में अद्वितीय और सबसे उत्साहजनक घटना है."

उनका कहना है कि स्पाइडरमैन का भारत आना किसी अमरीकी कॉमिक का अनुवाद भर नहीं है बल्कि यह अमरीकी पात्र का भारतीय संस्करण है.

मुंबई का छोकरा

स्पाइडरमैन
स्पाइडरमैन की कहानी अब भारत के इर्दगिर्द ही बुनी हुई होगी
उन्होंने कहा, "भारत का स्पाइडरमैन मुंबई का छोकरा होगा और वह अमरीका की नहीं बल्कि भारत की ही किसी समस्या को सुलझा रहा होगा."

भारत का स्पाइडरमैन भारतीय संस्कृति के अनुरुप ही दिखाई देगा और इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए वह कभी ताज महल के सामने दिखाई देगा तो कभी गेटवे ऑफ़ इंडिया के आसपास.

मूल स्पाइडरमैन के खलनायक ग्रीन गोबिन की जगह एक ऐसा राक्षस ले लेगा जिसके पास अपना रुप बदलने की क्षमता है.

इस कॉमिक का प्रकाशन अगस्त में हो रहा है.

शरद देवराजन कहते हैं कि वे प्रयास करेंगे कि इस कॉमिक का जितनी अधिक भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जा सके, किया जाए.

जब स्पाइडरमैन की पहली फ़िल्म भारत में रिलीज़ हुई थी तो इसने पहले चार दिनों में छह करोड़ सत्तर लाख रुपए का व्यवसाय किया था.

पहले हफ़्ते में इसने किसी भी दूसरी हॉलीवुड फ़िल्म से ज़्यादा व्यवसाय किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>