|
स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खुद को स्पाइडरमैन कहने वाले फ्रांस के एक व्यक्ति ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ताइपे 101 पर चढ़ने में सफलता प्राप्त कर ली है. एलेन राबर्ट नामक इस फ्रांसीसी का शौक ही ऊंची इमारतों पर चढना है लेकिन वो आम लोगों की तरह लिफ्ट या सीढ़ियों की मदद नहीं लेता. सीधे चढ़ता है. विश्व की सबसे नई ऊंची इमारत ताइपे 101 की ऊंचाई 508 मीटर है जिस पर चढ़ने में 42 वर्षीय राबर्ट को चार घंटे लगे. राबर्ट ने इमारत पर चढ़ने के लिए दो घंटे का अनुमान किया था लेकिन चढ़ाई शुरु करते ही बारिश शुरु हो गई और लगातार होती रही. इससे पहले राबर्ट एफिल टावर और दुनिया की 30 अन्य ऊंची इमारतों पर चढ़ाई कर चुके हैं. ताइपे 101 को लोगों के लिए नए साल की शाम को खोला जाना है जिसके साथ ही यह आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत हो जाएगी. इससे पहले कुआलालंपुर का पेट्रोनास टावर दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग थी. ताइपे 101, पेट्रोनास टावर से 56 मीटर अधिक ऊंचा है. बारिश और तेज़ हवाओं के कारण राबर्ट को इमारत पर चढ़ने में दिक्कतें हुईं. इमारत को खोलने से पहले कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और राबर्ट की चढ़ाई भी इसी का हिस्सा है. सेफ्टी बेल्ट और रस्सी के सहारे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करके राबर्ट इस इमारत पर चढ़े. बीच में एक तल के पास रुककर राबर्ट ने इमारत के अध्यक्ष से बात भी की. राबर्ट की चढ़ाईयां राबर्ट ने क़रीब चार घंटे में अपनी चढ़ाई पूरी की लेकिन उन्हें बिल्डिंग के शीर्ष पर देखना मुश्किल था. सिर्फ ऊंचाई की वजह से नही बल्कि बादलों और बारिश के कारण भी. राबर्ट 1994 में अमरीका के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर चढ़े थे और 1997 में पेट्रोनास टावर पर. वह सिडनी ओपेरा हाउस, शिकागो के सियर्स टावर्स, पेरिस की मोंटपारनासे टावर और कई अन्य इमारतों पर चढ़ चुके हैं. उनकी कई चढ़ाईयां औपचारिक रुप से मानी गई हैं लेकिन उन्हें कई बार बिना अनुमति के बिल्डिंगों पर चढने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले साल वह युद्घ के विरोध में पेरिस के एफिल टॉवर पर बिना अनुमति के चढ़ गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||