BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 11 दिसंबर, 2006 को 14:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा

कारा फ़िल्म समारोह
कारा फ़िल्म समारोह में जुटे भारतीय सितारे
कराची पिछले हफ़्ते से बॉलीवुड के सितारों का केंद्र बना हुआ है. जहाँ महेश भट्ट, गुलशन ग्रोवर, उर्मिला और शिल्पा शेट्टी फ़ैशन शो और फ़िल्म समारोह में शामिल होने के लिए पहुँचे हैं.

बॉलीवुड के नामी निर्देशक महेश भट्ट शहर में चल रहे कारा फ़िल्म समारोह में शामिल होने आए हैं. जहाँ उनकी फ़िल्म वो लम्हे दिखाई गई है.

वो लम्हे बॉलीवुड की अभिनेत्री परवीन बॉबी पर बनाई गई है, जिनकी 2005 में मौत हो गई थी. परवीन बॉबी महेश भट्ट की दोस्त थीं.

उर्मिला और शिल्पा शेट्टी फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ आई हुई हैं. उन्होंने कराची में एक फ़ैशन शो में हिस्सा लिया और बाद में फ़िल्म समारोह में पहुँची.

आयोजन

कराची में संपन्न फ़ैशन शो टीचर्स रिसोर्स सेंटर के लिए आयोजित किया गया था. जिसमें पाकिस्तानी मॉडल्स ने भी हिस्सा लिया.

उर्मिला भी फ़िल्म समारोह में पहुँचीं

भारतीय कलाकारों ने कराची के बाज़ारों से ख़रीदारी भी की. शिल्पा शेट्टी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच दूरियाँ ख़त्म हो रही हैं और दोनों ओर बर्फ़ पिघल रही है.

उन्होंने कहा कि सिर्फ़ कुछ राजनेताओं दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध की राह में रुकावट हैं. उन्होंने बताया कि वे दूसरी बार पाकिस्तान आईं हैं.

यहाँ आकर उन्हें ख़ुशी हुई और यहाँ के लोगों के प्यार वे कभी नहीं भुला सकती. अपनी पसंद के बारे में उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी खाने उनकी कमज़ोरी हैं.

यहाँ सबसे पहले उनकी नज़र लज़ीज़ खाने पर जाती है. बॉलीवुड स्टार उर्मिला भी दूसरी बार पाकिस्तान के दौरे पर आईं हैं.

उनका कहना था कि बेपनाह व्यस्तता के कारण वे पाकिस्तान दौरे का उतना आनंद नहीं ले पा रही हैं. उर्मिला ने बताया कि जब वो पहली बार पाकिस्तान आई थी, तो उन्हें बहुत प्यार मिला था.

उसी प्यार के कारण वे पाकिस्तान दोबारा खिंची चली आई हैं. उनके मुताबिक़ कराची के लोगों का प्यार उनके लिए दौलत से कम नहीं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला तो वे इनकार नहीं करेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>