BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 दिसंबर, 2006 को 18:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विवाह के दूल्हे के पास फ़िल्म नहीं

करीना कपूर और शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की कई फ़िल्में फ़्लॉप रही हैं
करीना कपूर की तरह उनके ब्वॉय फ़्रेंड शाहिद कपूर भी कोई नई फ़िल्म साइन नहीं कर रहे हैं.

कारण शाहिद से ही सुनिए- कहानी मैं रोज़ सुनता हूँ लेकिन ऐसी कोई कहानी नहीं जिससे दिल झूम उठे और मुझे हाँ बोलने पर मजबूर कर दे.

लगता है कई फ़्लॉप फ़िल्मों से जुड़े रहने के बाद पंकज कपूर के बेटे असफलता से घबरा गए हैं. उनकी विवाह तो हिट रही है लेकिन शिखर, वाह लाइफ़ हो तो ऐसी, 36 चायना टाउन और चुप चुपके जैसी फ़िल्मों की असफलता भी उनसे जुड़ी हुई है.

उनकी गर्ल फ़्रेंड करीना कपूर का भी कमोबेश यही हाल है. लेकिन शाहिद यह भी चाहते हैं कि उनकी नई फ़िल्म जल्द शुरू हो.

उनकी बेताबी उनके बयान से झलकती है, जिसमें उन्होंने कहा- यार अब रहा नहीं जाता है. स्टूडियो की शक्ल देखे हुए तीन महीने हो गए हैं. नब्बे दिन. कोई तो अच्छी स्क्रिप्ट मेरे हाथ लगे. अच्छी कहानी नहीं तो कम से कम अच्छा निर्देशक तो मिले.

सलमान की मौजूदगी में ऐश्वर्या

पिछले दिनों बाबुल की प्रीमियर पार्टी में अमिताभ बच्चन के साथ ऐश्वर्या राय भी आईं. अभिषेक तो वहाँ नहीं थे लेकिन वहाँ मौजूद लोगों को उस समय काफ़ी मज़ा आया, जब वहाँ सलमान ख़ान भी पहुँचे.

सलमान ने भावनाओं पर नियंत्रण रखा

अमिताभ बच्चन की तरह सलमान का प्रीमियर में आना स्वभाविक था क्योंकि दोनों बाबुल में बाप-बेटे की भूमिका निभा रहे हैं.

सलमान की बचकानी हरकतों की कहानी तो अक़्सर सुनने को मिलती रहती है. इसलिए ऐसा लगा कि ऐश्वर्या के पूर्व ब्वॉय फ़्रेंड कुछ ना कुछ कर ही डालेंगे.

पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिससे रंग में भंग मिलता. हो सकता है कि उम्र के साथ सलमान भी थोड़े ठंड़े पड़ गए हैं या फिर ठंडे नहीं तो बच्चन के डंडे से डर गए होंगे.

क्योंकि अगर अमिताभ बच्चन को कुछ पसंद नहीं आता तो उनके मुँह से निकले शब्द डंडे से कम नहीं होते.

तोड़-फोड़ करने वाले हँसाएँगे

सन्नी देओल अब कॉमेडी फ़िल्म करना चाहते हैं. शायद वे अपनी एक्शन हीरो की छवि से तंग आ गए हैं. इसलिए अब लोगों को हँसाने में अपना हूनर दिखाना चाहते हैं.

सन्नी देओल कॉमेडी फ़िल्म करना चाहते हैं

लेकिन सन्नी को कोई कॉमेडी फ़िल्म दे तो सही. ख़ैर अपने सन्नी पाजी के पास इसका भी हल मौजूद है. वे ख़ुद ऐसी फ़िल्में बनाएँगे ताकि वे अपनी गंभीर छवि से बाहर निकल पाएँ.

वो तो ठीक है मगर सन्नी की कॉमेडी लोगों को नहीं भाई तो क्या? ये तो ट्रेजेडी हो जाएगी. वैसे भी वर्षों पहले सन्नी ने एक लव स्टोरी में काम किया था. फ़िल्म का नाम था- प्यार कोई खेल नहीं.

सन्नी को उस फ़िल्म के फ़्लॉप होने के बाद वाक़ई ये लगा होगा कि उनके लिए मारा-मारी खेल हो सकता है लेकिन प्यार.....सचमुच कोई खेल नहीं.

तो बेहतर होगा सन्नी तोड़-फोड़ में ही मशगूल रहें वर्ना अगर उनकी बनी-बनाई छवि कहीं टूट-फूट गई, तो मरम्मत करने वाला भी कोई नहीं मिलेगा.

ये सन्नी के साथ हम कोई दिल्लगी नहीं कर रहे बल्कि अच्छी-सच्ची सलाह दे रहे हैं.

काबुल एक्सप्रेस में रियायत

आदित्य चोपड़ा ने धूम:2 फ़िल्म के मामले में मल्टीप्लेक्स के साथ आमदनी को लेकर खूब झगड़ा किया था.

काबुल एक्सप्रेस में अरशद वारसी की अहम भूमिका है

कई मल्टीप्लेक्स उन्हें दूसरों से ज़्यादा हिस्सा देने के लिए राज़ी भी हो गए लेकिन कुछ ने इनकार कर दिया. आदित्य ने उनकी बात नहीं मानने वालों को धूम:2 नहीं चलाने दी.

लेकिन जिन मल्टीप्लेक्स वालों ने आदित्य चोपड़ा का साथ दिया उन्हें अब उन्होंने अपनी अगली फ़िल्म काबुल एक्सप्रेस में छूट दे दी है.

आदित्य ने इन मल्टीप्लेक्स वालों से कहा है कि काबुल एक्सप्रेस के पहले हफ़्ते के नेट कलेक्शन से वो 50 प्रतिशत हिस्सा लेंगे लेकिन दूसरे सप्ताह में 45 प्रतिशत हिस्से की जगह वे 40 प्रतिशत ही लेंगे.

तीसरे और चौथे हफ़्ते में भी आदित्य ने अपने हिस्से में कटौती की है. स्वभाविक है मल्टीप्लेक्स मालिक उनकी तारीफ़ों के पुल बाँध रहे हैं.

लेकिन जिन मल्टीप्लेक्स वालों ने धूम:2 नहीं दिखाई थी, उन्हें काबुल एक्सप्रेस भी नहीं मिलेगी.

तेज़-तर्रार बिपाशा

बिपाशा का दिमाग़ भी तेज़ चलता है

बिपाशा बसु पहले ही सेक्स सिंबल हैं मगर कुछ अन्य सेक्स सिंबल्स की तरह ख़ाली दिमाग़ की नहीं हैं. बिपाशा का दिमाग़ काफ़ी तेज़ चलता है और सही भी.

जब मैंने बिपाशा को धूम:2 की सफलता के लिए मुबारकबाद दी और कहा कि फ़िल्म में उनका काम अच्छा था, तो बिपाशा ने धन्यवाद देने के बाद मुझसे पूछा- काम? मज़ाक कर रहे हो.

फिर मुस्कुरा कर बोलीं- यूँ कहो मैं फ़िल्म में अच्छी लगी हूँ, काम तो मेरे हिस्से आया ही नहीं.

अंबानी और गुरु

मीडिया में मणिरत्नम की फ़िल्म गुरु के बारे में कई ख़बरें आ रही हैं. उनमें से एक ये है कि मुकेश अंबानी ने मणिरत्नम को गुरु रिलीज़ करने से पहले उन्हें दिखाने को कहा है.

लेकिन ये ख़बर बिल्कुल ग़लत है. दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि गुरु की कहानी की प्रेरणा धीरुभाई अंबानी की जीवन कथा से ली गई है.

लेकिन सच ये भी है कि ना तो धीरूभाई के बड़े बेटे मुकेश अंबानी निर्माता-निर्देशक मणिरत्नम से मिले हैं और ना ही उन्होंने फ़िल्म दिखाने की इच्छा प्रकट की है. शत-प्रतिशत ग़लत ख़बर.

जेपी दत्तानाम बड़े और दर्शन छोटे
बॉलीवुड में करोड़ों से खेलने वालों का दिल कितना बड़ा है. जानना चाहेंगे आप.
अमिताभ बच्चनवादा निभाने के लिए
अमिताभ बच्चन ने बाबुल का गाना सुनाने का वादा निभाने के लिए क्या किया.
इससे जुड़ी ख़बरें
झूम उठे धूम-2 के वितरक
18 नवंबर, 2006 | पत्रिका
वाह....वाह सूरज बड़जात्या जी
11 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सातवें आसमान पर ऋतिक
28 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>