|
झूम उठे धूम-2 के वितरक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले दिनों यश चोपड़ा ने अपनी नई फ़िल्म धूम-2 के वितरकों के लिए फ़िल्म का एक ख़ास ट्रॉयल शो रखा था. उनकी फ़िल्म देखकर सारे वितरक ख़ुशी से झूम उठे. फ़िल्म देखने के बाद वितरकों का दावा है कि ये ऐक्शन फ़िल्म यश चोपड़ा की बड़ी हिट्स फ़िल्मों में शुमार होगी. वैसे जब फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था तभी से दर्शक भी इस फ़िल्म में काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाएँ निभा रहे हैं- अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और बिपाशा बसु. फ़िल्म की पब्लिसिटी और लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए अब तो यही लग रहा है कि फ़िल्म लाजवाब ओपनिंग लेगी. याद करने वाली बात ये है कि जब धूम शुरू होने वाली थी तभी निर्माता आदित्य चोपड़ा ने निर्देशक संजय गांडवी को कहा था, "फ़िल्म ऐसी बनाना कि दर्शक जब पॉपकॉर्न लेकर अपनी सीट पर बैठे तो इंटरवल तक उनका पॉपकॉर्न ख़त्म नहीं होना चाहिए. उन्हें फ़िल्म में इतना मज़ा आना चाहिए कि वो पॉपकॉर्न खाना भूल जाएँ." अब पता नहीं धूम-2 बनाते समय आदित्य चोपड़ा ने संजय गडवी को क्या सलाह दी होगी. तब्बू के आँसू सूरज बड़जात्या की फ़िल्म विवाह रिलीज़ हो चुकी है. विवाह के स्पेशल ट्रॉयल शो पर करीना कपूर के फूट-फूट कर रोने की बात तो आपको पता ही है. फ़िल्म की रिलीज़ के बाद अब यही हाल कई और सितारों का हो रहा है.
हाल ही में तब्बू विवेक ओबेरॉय और लेखक तुषार हीरा (मस्ती, प्यारे मोहन) के साथ विवाह देखने गईं. फ़िल्म के आख़िरी 40 मिनट में वो इतनी रोईं कि आसपास वाले लोग उन्हें देखने लग गए. वैसे सिनेमाघर में बैठे और भी लोग आँसू बहा रहे थे लेकिन जिस तरह तब्बू की आँखों से गंगा-जमुना बह रही थी, वो देखने लायक़ था. दोस्त तुषार के कंधों पर अपना सिर रखकर तब्बू दहाड़ मार कर रो रही थी. आपको याद दिला दें कि तब्बू ने सूरज बड़जात्या की फ़िल्म हम साथ साथ हैं में काम किया था. आशुतोष गोवारीकर परेशान जब मेनका गांधी पशु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं, तो फ़िल्म के निर्माता उनसे काफ़ी परेशान रहते थे. जिन फ़िल्मों में जानवरों का इस्तेमाल होता था, उन फ़िल्मों के निर्माताओं को अपनी फ़िल्म पर मेनका की कैंची चलते देखना ही पड़ता था.
फिर कुछ महीने पहले सरकार ने ऐलान किया कि मेनका गांधी को फ़िल्मों से जानवरों के सीन काटने का अधिकार नहीं दिया गया था. इससे लगा कि अब फ़िल्म बनाने वालों की मुसीबतों का अंत हो जाएगा. लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसकी ताज़ा कड़ी है आशुतोष गोवारीकर की परेशानी. आशुतोष इस समय अपनी फ़िल्म जोधा-अकबर की शूटिंग कर रहे हैं. इस फ़िल्म में उन्हें जानवरों के साथ शूटिंग करनी है. उन्होंने इसके लिए अनुमति भी ले ली थी. लेकिन अब जानवरों के कल्याण से जुड़ी एक संस्था ने उन्हें क़ानूनी नोटिस भेज दिया है. उस नोटिस में ये लिखा है कि आशुतोष ने बिना अनुमति के हाथी, घोड़े और ऊँटों के साथ शूटिंग की है. आगे क्यों बढ़ गए गुरु जब मणिरत्नम ने अपनी फ़िल्म गुरु की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाई तो लोगों को ऐसा लगा कि उनकी फ़िल्म के नायक-नायिका अभिषेक और ऐश्वर्या राय की उमराव जान की फ़िल्म नहीं चलने के कारण उन्होंने ऐसा किया है.
लेकिन बात दरअसल कुछ और ही है. गुरु की रिलीज़ 22 दिसंबर से बढ़ाकर 12 जनवरी इसलिए की गई है क्योंकि एआर रहमान ने अभी तक फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ख़त्म नहीं किया है. फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक रिकॉर्ड होगा, फिर फ़िल्म की मिक्सिंग होगी और उसके बाद ही गुरु की फ़ाइनल कॉपी निकलेगी. इन सबमें वक़्त लगेगा और शायद 15 दिसंबर से पहले ऐसा नहीं हो सकता. इसलिए मणिरत्नम ने फ़िल्म की रिलीज़ तीन हफ़्ते आगे ले जाना ही उचित समझा. करीना को चाहिए नौजवान को-स्टार करीना कपूर और शाहिद कपूर की मिलेंगे मिलेंगे तीन सालों से बन रही है. निर्माता बोनी कपूर की इस फ़िल्म का दो-तीन दिनों का काम बाक़ी है लेकिन करीना-शाहिद निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक सतीश कौशिक को डेट नहीं दे रहे हैं.
कारण ये है कि करीना उनके दूसरे नायक से ख़ुश नहीं है. फ़िल्म में करीना के सामने शाहिद तो है हीं एक और नायक का भी छोटा सा रोल है. सतीश कौशिक ने इस रोल के लिए पुरू राजकुमार के भाई पाणिनी को लेने की ज़िद की. करीना के साथ पाणिनी के सीन भी शूट हो गए. लेकिन जब करीना और शाहिद ने फ़िल्म की ट्रॉयल देखी तो उन्हें जिस बात का डर था वही लगा. पाणिनी उम्र में करीना से बहुत ज़्यादा बड़े दिख रहे थे. बस होना क्या था, करीना और शाहिद ने बोनी कपूर से कह दिया कि पाणिनी की जगह किसी और जवान नायक को लें नहीं तो उन दोनों की डेट्स नहीं मिलेगी. इस वजह से ये फ़िल्म महीनों से ऐसे ही डब्बे में बंद पड़ी है. कलर में ब्लैक एंड व्हाइट सुभाष घई अपनी नई फ़िल्म ब्लैक एंड व्हाइट की शूटिंग अगले सप्ताह से दिल्ली में शुरू करेंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन वे ख़ुद कर रहे हैं.
इस फ़िल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी तक ख़त्म हो जाएगी. फ़िल्म में अनिल कपूर के साथ दो नए कलाकार हैं- अनुराग सिन्हा और अदिति शर्मा. अनिल कपूर के सामने शेफ़ाली छाया हैं. इस फ़िल्म में स्टेज के जाने-माने कलाकार हबीब तनवीर भी नज़र आएँगे. इस फ़िल्म के बाद ही सुभाष घई अपनी सलमान ख़ान स्टारर फ़िल्म शुरू करेंगे. वैसे इस फ़िल्म के लिए उन्होंने विद्या बालन से बात ज़रूर की है लेकिन उन्हें अभी साइन नहीं किया है. (कोमल नाहटा का ये कॉलम आपको कैसा लग रहा है. हमें अपनी राय से ज़रूर अवगत कराए. पता है- hindi.letters@bbc.co.uk) |
इससे जुड़ी ख़बरें मैं अब अपना इंटरव्यू नहीं पढ़ती हूँ: नंदिता18 नवंबर, 2006 | पत्रिका कृष्णा सोबती से एक बातचीत17 नवंबर, 2006 | पत्रिका कसीनो रॉयाल की पहले दिन रिकॉर्ड कमाई17 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'प्यार और नफ़रत इंसानी फ़ितरत हैं'17 नवंबर, 2006 | पत्रिका एंजेलीना के अंगरक्षकों को ज़मानत मिली17 नवंबर, 2006 | पत्रिका स्कर्ट मामले में कैटरीना को कानूनी नोटिस16 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'संगीत में सरहदों को जोड़ने की ताक़त है'16 नवंबर, 2006 | पत्रिका भारत में शूटिंग में होती हैं ख़ासी मुश्किलें15 नवंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||