|
स्कर्ट मामले में कैटरीना को कानूनी नोटिस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूफ़ी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के प्रबंधन ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ को स्कर्ट पहनकर दरगाह में आ जाने पर कानूनी नोटिस जारी किया है. प्रबंधन ने कैटरीना से माफी मांगने को भी कहा है और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. अभी दो महीने पहले कैटरीना फिल्म 'नमस्ते लंदन' की शूटिंग के सिलसिले में दरगाह गई थीं और उन्होंने एक छोटा सा स्कर्ट पहना हुआ था. कैटरीना के साथ शूटिंग पर गए अभिनेता ऋषि कपूर, फिल्म के निर्माता विपुल शाह, और शूटिंग के एक स्थानीय सहायक को भी ऐसा ही कानूनी नोटिस भेजा गया है. प्रबंधन का आरोप है कि इन फिल्मी कलाकारों ने दो अक्तूबर को बिना अनुमति के दरगाह में फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए. उस वक्त कैटरीना ने मिनी स्कर्ट पहन रखा था जिसको लेकर वहाँ हंगामा खड़ा हो गया. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष पीरजादा सिब्ते क़ासिम ने बीबीसी से कहा कि इन फिल्मी हस्तियों ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. उनका कहना था कि कैटरीना का लिबास दरगाह की मर्यादा के अनुकूल नहीं था. दरगाह में शूटिंग प्रतिबंधित है. इन कलाकारों ने इसका भी उल्लंघन किया. लिहाजा उन्हें खेद व्यक्त करना होगा वरना कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सिब्ते क़ासिम ने कहा कि दरगाह के उन कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जो इस शूटिंग को रोक नहीं पाए. दो अक्तूबर को इस शूटिंग के बाद मचे बवाल के बाद दरगाह कमेटी ने जाँच के लिए एक समिति गठित की थी और अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद नोटिस जारी किए गए हैं.
दरगाह के प्रशासक अब्दुल अलीम का कहना है कि इस धार्मिक स्थान में फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इससे पहले अस्सी के दशक में एक हिंदी फिल्म की शूटिंग पर भी बखेड़ा खड़ा हुआ था. इसके बाद से शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई थी. महान सूफी संत चिश्ती की यह दरगाह वो मकाम है जहाँ दुनिया भर से लोग इबादत के लिए आते हैं. उनके श्रद्धालुओं में हर जात बिरादरी और मज़हब के लोग शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कैटरीना की स्कर्ट पर दरगाह में बवाल04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस हालत ख़राब है मुंबई के पुराने स्टूडियो की13 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका भोजपुरी फ़िल्में - मेड इन लंदन27 अगस्त, 2005 | पत्रिका कैटरीना कैफ़ निकलीं तीर्थयात्रा पर!29 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||