|
हाय राम! रीमेक का है ज़माना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड में आजकल रीमेक का दौर चल रहा है. पुरानी फ़िल्म नई पेशकश. फ़रहान अख़्तर की डॉन और जेपी दत्ता की उमराव जान तो जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. 1975 की सफल धार्मिक फ़िल्म जय संतोषी माँ की तर्ज पर इस साल बनी जय संतोषी माँ इसी शुक्रवार को रिलीज़ हुई है. रामगोपाल वर्मा की शोले का भी लोगों को इंतज़ार है. ख़बर है कि रीमेक से प्रभावित सुनील शेट्टी जॉनी मेरा नाम की रीमेक बनाने का मन बना रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि निर्माता वाशू भगनानी की इच्छा चलती का नाम गाड़ी बनाने की है. साहब बीबी और ग़ुलाम के साथ-साथ अमर अकबर एंथनी को भी दोबारा बनाने की तैयारी चल रही है. लगता है कि हमारे लेखक नई कहानियाँ लिखना ही भूल जाएँगे. ------------------------------------------------------------------------------ शाइनी आहूजा का साइनिंग अमाउंट
शाइनी आहूजा की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. आजकल वे निर्माताओं से एक फ़िल्म के लिए 95 लाख की क़ीमत मांग रहे हैं. यानी एक करोड़ रुपए से सिर्फ़ पाँच लाख कम. ये अलग बात है कि किसी भी निर्माता ने अभी तक शाइनी को इतनी रक़म नहीं दी है. अगर उनकी दो फ़िल्में वो लम्हे और ज़िंदगी रॉक्स बॉक्स ऑफ़िस पर चल जाती है तब तो ठीक है वरना...चलिए छोड़िए...ये वरना भी शाइनी भइया को ही सोचने दीजिए. ------------------------------------------------------------------------------ डॉन के सामने डॉन
शाहरुख़ ख़ान की डॉन दीपावली और ईद वाले हफ़्ते में रिलीज़ होगी. ये तो सबको पता ही है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि उसी सप्ताह ऑरिजनल डॉन यानी अमिताभ बच्चन भी सिनेमाघरों में पधार रहे हैं. आप ग़लत मतलब ना निकालिए. अमिताभ बच्चन की डॉन दोबारा रिलीज़ नहीं हो रही. दरअसल अमिताभ की भोजपुरी फ़िल्म गंगा भी दीपावली और ईद वाले हफ़्ते ही रिलीज़ हो रही है. ये फ़िल्म अमिताभ बच्चन के मेक-अप मैन सावंत ने बनाई है. तो तैयार हो जाइए दो डॉन के मुक़ाबले के लिए. ------------------------------------------------------------------------------- चंकी पांडे की सालगिरह
चंकी पांडे ने अपनी सालगिरह 26 सितंबर को परिवारवालों के साथ एक होटल में खाना खाकर बिताई. उस दिन चंकी पांडे की माँ डॉक्टर स्नेहलता पांडे कोई फ़िल्म देखने चली गई थी. फ़िल्म के बीच में हर घंटे पर उनका सेल फ़ोन बजता था. बेटा चंकी परेशान थे कि उनकी माँ उनके जन्मदिन पर कब पधारेंगी. चंकी के बच्चों को भूख भी लग गई थी और नींद भी आ रही ती. इसलिए दादी ने बच्चों का ध्यान रखते हुए चंकी को खाना ऑर्डर करने के लिए कह दिया. "तुम लोग खाना खाना शुरू भी कर देना"- डॉक्टर स्नेहलता पांडे ने फ़ोन पर कहा. "मैं जल्द ही आ जाऊँगी." ---------------------------------------------------------------------------- एक पार्टी दो कारण
यूटीवी के रॉनी स्क्रूवाला ने पार्टी रखी थी खोसला का घोंसला की. फ़िल्म को पब्लिक से ज़्यादा क्रिटिक्स ने पसंद किया है. लेकिन ये यूटीवी के लिए काफ़ी था पार्टी देने के लिए. ख़ैर पार्टी के तीन घंटे पहले यूटीवी को ख़बर मिल गई कि उनकी रंग दे बसंती इस साल ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्मों की श्रेणी के लिए भारत की ओर से नामांकित हो गई है. तो पार्टी खोसला का घोंसला के अलावा रंग दे बसंती की भी हो गई. हालाँकि अभी तक तो ये भी नहीं मालूम की फ़िल्म ऑस्कर का नॉमिनेशन राउंड भी जीत पाएगी या नहीं. ----------------------------------------------------------------------------------- शादी का कार्ड और एमएफ़ हुसैन
जाने-माने उद्योगपति और फ़िल्म फ़ाइनेंसर प्रकाश हिंदुजा की बेटी की शादी मुंबई में एक अक्तूबर को होगी. अक्सर ऐसी शादियों में निमंत्रण पत्र के साथ-साथ शानदार मिठाई का डिब्बा भी भेजा जाता है. लेकिन हिंदुजा परिवार की इस शादी के कार्ड्स एमएफ़ हुसैन की पेंटिंग के साथ बाँटे गए. इसे कहते हैं स्टाइल से शादी करना और स्टाइल में सेलिब्रेट करना. --------------------------------------------------------------------------------- अगले महीने से जोधा अकबर
ऋतिक रोशन की धूम-2 की शूटिंग तो ख़त्म होने को आई है. लेकिन अगले महीने से सुपर हीरो ऋतिक रोशन आशुतोष गोवारीकर की जोधा अकबर में व्यस्त हो जाएँगे. मानों या नाम मानों ऋतिक ने अभी तक आशुतोष गोवारीकर की इस फ़िल्म की पूरी कहानी भी नहीं सुनी है. ऋतिक पहले कृष और बाद में धूम-2 की शूटिंग में व्यस्त थे और आशुतोष गोवारीकर तब तक इस ऐतिहासिक फ़िल्म के प्री-प्रोडक्शन काम में मशगूल थे. इस फ़िल्म में उन्हें बहुत सारे जानवरों के साथ भी शूटिंग करनी पड़ेगी. इसलिए सरकारी विभागों से उसके लिए अनुमति लेने में उन्हें महीनों लग गए. इस फ़िल्म में ऋतिक अकबर और ऐश्वर्या राय जोधाबाई की भूमिका निभाएँगी. ------------------------------------------------------------------------------ भगवान की शरण में संजू
संजय दत्त ने अपने घर में 26 सितंबर को माँ का जागरण रखा. क़रीब दो महीनों से संजय दत्त शूटिंग नहीं कर रहे हैं. ये तो सब जानते हैं कि उन्हें मुंबई बम धमाकों के मामले में अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार है. इस मामले में संजय दत्त भी एक अभियुक्त हैं. ख़ाली समय होने के कारण संजय दत्त का समय भगवान की पूजा-पाठ में ज़्यादा बीत रहा है. संजय दत्त कई बार मंदिरों और मस्जिदों में भी गए हैं. लेकिन जागरण उन्होंने पहली बार रखवाया था. क़रीबी दोस्त संजय गुप्ता ने भी अगले दिन ख़ुद के घर में जगराता रखा. उन्हें भी संजय दत्त के लिए बहुत चिंता लगी है. वैसे संजय गुप्ता की नई फ़िल्म शूट आउट ऐट लोखंडवाला में संजय दत्त का काम भी बाक़ी है. तब तक संजय गुप्ता दूसरे सितारों के साथ शूट-आउट....सॉरी..सॉरी शूटिंग कर रहे हैं. ------------------------------------------------------------------------------ भूमिका के ब्वॉय फ़्रेंड की मुश्किल
भूमिका चावला के दोस्त भरत ठाकुर वैसे तो जाने-माने योग शिक्षक हैं. लेकिन वे ख़ुद इतनी सिगरेट फूँकते हैं कि आदमी देखता ही रह जाए. गुरदास मान की नई पंजाबी फ़िल्म वारिस शाह- इश्क़ दा वारिस के प्रीमियर शो पर भूमिका और भरत साथ आए थे. इंटरवल में भरत से रहा नहीं गया और वे एक के बाद एक सिगरेट के कश लगाते देखे गए. लगता है कि भूमिका के ब्वॉय फ़्रेंड भरत को किसी और योग शिक्षक की आवश्यकता पड़ेगी जो उन्हें सिगरेट पीने की आदत से निजात दिला सके. (कोमल नाहटा का फ़िल्म कॉलम आपको कैसा लग रहा है. अपनी राय से हमें अवगत कराना ना भूलें. पता है- hindi.letters@bbc.co.uk) |
इससे जुड़ी ख़बरें 'शाहरुख़ वाले किरदार चाहता हूँ, कौन देगा?'29 सितंबर, 2006 | पत्रिका कैटरीना कैफ़ निकलीं तीर्थयात्रा पर!29 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'मुझे आज भी अचार खाना पसंद है'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका हीरोइन की तलाश में देव आनंद26 सितंबर, 2006 | पत्रिका सुष्मिता सेन की पेंटिंग नीलाम हुई25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अभिनेत्री पद्मिणी का निधन 25 सितंबर, 2006 | पत्रिका ऑस्कर के लिए जाएगी 'रंग दे बसंती'25 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||