|
अभिनेत्री पद्मिणी का निधन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राज कपूर के साथ 'मेरा नाम जोकर' और 'जिस देश में गंगा बहती है' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मशहूर नृत्यांगना और अदाकारा पद्मिणी नहीं रहीं. 74 वर्षीय पद्मिणी ने दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम साँसे लीं. 12 जुलाई 1932 को केरल में तिरुअनंतपुरम के पूजाप्पुरा में जन्मी पद्मिणी ने हिन्दी फिल्म 'कल्पना' से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था. पद्मिणी ने 1940 के दशक में ही सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था और उन्होंने हिंदी के अलावा, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने कुल मिलाकर 250 से भी अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया. उनकी पहली तमिल फिल्म थी “मनमगल”. 1950 में बनी इस फिल्म के निर्माता थे महान तमिल फिल्मकार एनएस कृष्णन. पद्मिणी ने एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशण, प्रेम नजीर, राज कपूर और देव आनंद जैसे महान कलाकारों के साथ काम किया था. अपने भारतनाट्यम नृत्य प्रदर्शनों के लिए मशहूर पद्मिणी ने शिवाजी गणेशण के साथ फिल्म “तिल्लाना मोहनम्बल” में एक नृत्यांगना की ही एक यादगार भूमिका निभाई थी. नृत्य और सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित पद्मिणी के सम्मान में भूतपूर्व सोवियत यूनियन की सरकार ने एक डाक टिकट भी जारी किया था. वे और उनकी दो अन्य नृत्यांगना बहनें ललिता और रागिनी “फेमस त्रावणकोर सिस्टर्स” के नाम से जानी जाती थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें महमूद को मुंबई में श्रद्धांजलि28 जुलाई, 2004 | पत्रिका चरित्र अभिनेत्री निरूपा राय नहीं रहीं14 अक्तूबर, 2004 | पत्रिका हास्य अभिनेत्री टुनटुन का निधन24 नवंबर, 2003 | पत्रिका फ़िल्मकार इस्माईल मर्चेंट का निधन25 मई, 2005 | पत्रिका वह सीधे-सच्चे इंसान थे: सायरा बानो25 मई, 2005 | पत्रिका संवेदनशील मनोरंजन का एक नया मुहावरा27 अगस्त, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||