BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 सितंबर, 2006 को 10:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभिनेत्री पद्मिणी का निधन
पद्मिणी कई भाषाओं की फ़िल्मों में नायिका बनीं
राज कपूर के साथ 'मेरा नाम जोकर' और 'जिस देश में गंगा बहती है' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मशहूर नृत्यांगना और अदाकारा पद्मिणी नहीं रहीं.

74 वर्षीय पद्मिणी ने दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम साँसे लीं.

12 जुलाई 1932 को केरल में तिरुअनंतपुरम के पूजाप्पुरा में जन्मी पद्मिणी ने हिन्दी फिल्म 'कल्पना' से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था.

पद्मिणी ने 1940 के दशक में ही सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था और उन्होंने हिंदी के अलावा, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था.

उन्होंने कुल मिलाकर 250 से भी अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया.

उनकी पहली तमिल फिल्म थी “मनमगल”. 1950 में बनी इस फिल्म के निर्माता थे महान तमिल फिल्मकार एनएस कृष्णन.

पद्मिणी ने एमजी रामचंद्रन, शिवाजी गणेशण, प्रेम नजीर, राज कपूर और देव आनंद जैसे महान कलाकारों के साथ काम किया था.

अपने भारतनाट्यम नृत्य प्रदर्शनों के लिए मशहूर पद्मिणी ने शिवाजी गणेशण के साथ फिल्म “तिल्लाना मोहनम्बल” में एक नृत्यांगना की ही एक यादगार भूमिका निभाई थी.

नृत्य और सिनेमा में अपने योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित पद्मिणी के सम्मान में भूतपूर्व सोवियत यूनियन की सरकार ने एक डाक टिकट भी जारी किया था.

वे और उनकी दो अन्य नृत्यांगना बहनें ललिता और रागिनी “फेमस त्रावणकोर सिस्टर्स” के नाम से जानी जाती थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>