BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 मई, 2005 को 16:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वह सीधे-सच्चे इंसान थे: सायरा बानो

पड़ोसन
सुनील दत्त और सायरा बानो की पड़ोसन एक हिट फ़िल्म रही
दत्त साहब को मैं तब से जानती हूँ जब मैं सोलह साल की थी. हैरत की बात यह है कि तब से उनमें कोई भी तो बदलाव नहीं आया.

उनके जैसा सीधा, सरल आदमी मिलना मुश्किल है. मैंने उन्हें हर हाल में मुसकुराते देखा है.

क्या-क्या परेशानियाँ उन्होंने नहीं झेलीं. पहले नर्गिस जी की बीमारी और फिर संजू पर आई मुसीबतें.

मेरे लिए वह एक सह अभिनेता ही नहीं थे. वह हमारे अच्छे दोस्त होने के अलावा पड़ोसी भी थे.

बल्कि यूसुफ़ साहब का तो हमेशा यही कहना था कि सुनील दत्त उनके छोटे भाई हैं.

अकसर हमारे घर आते और फिर यूसुफ़ साहब और वह घंटो बैठ कर संजू के बारे में मशविरा करते थे.

सायरा औ दिलीप
सायरा बानो और दिलीप कुमार सुनील दत्त के अच्छे दोस्तों में थे

वह स्वभाव से ही नहीं अपने रहन-सहन और खानपान के हिसाब से भी बहुत सीधे थे.

एक ख़ास क़िस्म की दाल और सूप, यह उनका खाना होता था जब वह हमारे घर आते थे.

मैंने उनके साथ कई फ़िल्में कीं-नहले पर दहला, काला पानी और पड़ोसन वग़ैरा.

पड़ोसन में उनका कॉमेडी रोल था और वह कोई हैरानी की बात नहीं थी क्योंकि उन्हें कभी संजीदा तो देखा ही नहीं गया.

उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी.

मुझे समझ नहीं आ रहा है उन्हें किस तरह याद करूँ. वह इतने अच्छे इंसान थे कि इस तरह के लोग कम ही होते हैं.

मेरा और यूसुफ़ साहब का तो यह निजी नुक़सान है.

(सलमा ज़ैदी के साथ बातचीत पर आधारित)

66एक बहुआयामी व्यक्तित्व
सुनील दत्त अभिनेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता और समर्पित राजनेता थे.
66दत्त साहब के साथ यात्रा
बीबीसी की टीम को एक बार सुनील दत्त के साथ यात्रा करने का अवसर मिला.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>