|
फ़िल्मकार इस्माईल मर्चेंट का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में जन्मे अंग्रेज़ी फ़िल्मों के जाने-माने फ़िल्मकार इस्माईल मर्चेंट का निधन हो गया है. उनकी लंदन स्थित कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार 68 वर्षीय मर्चेंट ने बुधवार को लंदन के एक अस्पताल में अपने परिजनों और मित्रों के बीच अंतिम साँस लीं. उनकी मौत का कारण अभी अस्पष्ट है लेकिन उनके दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें पिछले वर्ष से ही कोई पेट की बीमारी थी. अंग्रेज़ी फ़िल्म जगत में मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन एक जाना-माना नाम रहा है जो इस्माईल मर्चेंट ने अमरीकी फ़िल्मकार जेम्स आइवरी के साथ मिलकर बनाई थी. दोनों फ़िल्मकारों ने मिलकर 40 से भी अधिक फ़िल्में बनाईं. उनकी फ़िल्मों ने छह बार प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार भी जीते. इस्माईल मर्चेंट का जन्म 1936 के दिसंबर महीने में मुंबई में हुआ था. उन्होंने मुंबई और अमरीका में पढ़ाई की थी और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की. फ़िल्मी सफ़र
1961 में बनाई उनकी पहली ही फ़िल्म द क्रिएशन ऑफ़ वूमैन को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया था. मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म थी द हाउसहोल्डर जो 1963 में बनाई गई. इस फ़िल्म में शशि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की अन्य प्रमुख फ़िल्में थीं- शेक्सपियरवालाह(1965), हीट एंड डस्ट(1982), ए रूम विद ए व्यू(1985), हावर्ड्स एंड(1992) और रिमेंस ऑफ़ द डे(1999). मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन में मर्चेंट फ़िल्म का निर्माण सँभालते थे जबकि आइवरी निर्देशन. 1993 के बाद उन्होंने फ़िल्मों का निर्देशन भी किया. उन्होंने अनिता देसाई के उपन्यास पर इन कस्टडी फ़िल्म का निर्देशन किया जिसे उर्दू में 'मुहाफ़िज़' नाम से रिलीज़ किया गया. इस फ़िल्म में शशि कपूर, शबाना आज़मी और ओम पुरी ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं. फ़िल्मों के अलावा इस्माईल मर्चेंट भोजन बनाने में भी उस्ताद थे. उन्होंने 1993 में एक रेस्त्रां खोला था और पाक-कला पर कई पुस्तकें भी लिखीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||