|
इस्माईल मर्चेंट की फ़िल्म में टीना टर्नर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री टीना टर्नर अपनी दो सप्ताह की भारत यात्रा के बाद काली की भूमिका में उतरने को पूरी तरह तैयार हैं. बीते समय की प्रख्यात पॉप सिंगर टीना टर्नर इस्माइल मर्चेंट की नई फ़िल्म 'द गॉडेस' में देवी काली की भूमिका के लिए चुनी गई हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान वह वाराणसी और कोचिन गईं जहाँ उन्होंने भारत की कई गायिकाओं और नृत्यांगनाओं को क़रीब से देखा. फ़िल्म के निर्माता इस्माइल मर्चेंट का कहना है कि इन दो हफ़्तों में टीना को भारतीय संस्कृति की काफ़ी कुछ जानकारी मिल गई है. मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन्स की ये फ़िल्म हिंदू धर्म की पौराणिक कथावस्तु पर आधारित है. जल्दी ही केरल में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी. 60 वर्ष की आयु पार कर चुकीं टीना टर्नर के आख़िरी म्युज़िल एलबम का नाम ट्वेंटी फ़ोर सेवन था जो तीन साल पहले आया था. इस्माईल मर्चेंट की फ़िल्म में कोई भारतीय कलाकार नहीं होगा. मगर फ़िल्म का संगीत जाने-माने तबलावादक ज़ाकिर हुसैन देंगे. ला डाइवोर्स द गौडेस में मैथ्यू मोडिन भी काम कर रहे हैं जिन्होंने इस्माईल मर्चेंट की नवीनतम फ़िल्म ला डाइवोर्स में भी एक्टिंग की है. ला डाइवोर्स दो अमरीकी बहनों की कहानी है जो पेरिस में रहती हैं. दोनों बहनों की भूमिका केट हडसन और नाओमी वाट्स ने निभाई है. ये फ़िल्म इसी महीने भारत में रीलिज़ की गई है. 1936 में मुंबई में जन्मे फ़िल्मकार इस्माईल मर्चेंट ने निर्देशक जेम्स आइवरी के साथ मिलकर कई यादगार फ़िल्में बनाई हैं. शेक्सपियरवाला, द रिमेंस ऑफ़ द डे, हावर्ड्स एंड, ए रूम विद ए व्यू जैसी फ़िल्मों की अंतरराष्ट्रीय सराहना हो चुकी है. इस्माईल मर्चेंट ने 1994 में एक शायर की ज़िंदगी पर इन कस्टडी फ़िल्म बनाई जिसके निर्देशक वे ख़ुद थे. इसमें शशि कपूर, शबाना आज़मी और ओम पुरी ने काम किया था और इसे उर्दू में मुहाफ़िज़ नाम से रिलीज़ किया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||