|
महमूद को मुंबई में श्रद्धांजलि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रख्यात हास्य अभिनेता महमूद का शव बुधवार को मुंबई पहुँचा जहाँ फ़िल्मी हस्तियों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी. महमूद ने 23 जुलाई को अमरीका के पेन्सिल्वेनिया शहर में आख़िरी साँसें ली थीं जहाँ उनका इलाज चल रहा था. वे 72 वर्ष के थे. महमूद का अंतिम संस्कार गुरूवार को बंगलौर में किया जाएगा. बंगलौर में उनका फार्म हाउस है और उनके पिता मुमताज़ अली को भी वहीं दफ़नाया गया था. बुधवार को महमूद का शव अमरीका से मुंबई लाया गया जहाँ महबूब स्टूडियो में उनके साथी कलाकारों और प्रशंसकों ने उनको श्रद्धांजलि दी. महमूद के बेटे गायक और अदाकार लकी अली,पत्नी नैंसी, बहन मीनू मुमताज़ और उनके भाईयों अनवर और उस्मान अली ने इस अवसर पर लोगों की संवेदनाएं स्वीकार कीं. हिंदी फ़िल्म जगत के जाने-माने हास्य कलाकारों जूनियर महमूद, पेंटल, जॉनी लीवर, जगदीप और वीजू खोटे ने महमूद को श्रद्धांजलि अर्पित की. जूनियर महमूद ने कहा,"वे हमारे रोल मॉडल थे. कई लोगों ने उनकी नक़ल की कोशिश की और आगे जाकर इसे अपनी शैली बताया".
जॉनी लीवर ने कहा,"वे जीवन के अंत तक हमें हँसाते रहे. अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद वे मिलने आने वालों को हँसाया करते थे". पेंटल ने कहा,"वे एक श्रेष्ठ कलाकार थे. जिस तरह लॉरेल और हार्डी अपनी तरह से एक अच्छे अभिनेता थे उसी तरह भारत में महमूद ने भी अपना स्थान बनाया". श्रद्धांजलि देने आए अभिनेता रज़ा मुराद ने कहा,"उनके नाम पर टिकटें बिका करती थीं. फ़िल्म में चाहे जो कलाकार हों लोग बस उनके ही नाम पर फ़िल्में देखने आया करते थे". फ़िल्म अभिनेता और सांसद धर्मेंद्र, गोविंदा व अभिनेत्री तथा सांसद जया बच्चन के अलावा निर्देशक यश चोपड़ा, संगीतकार राजेश रोशन और नृत्य निर्देशिका सरोज ख़ान भी महमूद को श्रद्धांजलि देने पहुँचे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||