|
सुष्मिता सेन की पेंटिंग नीलाम हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की एक पेंटिंग 50 हजार अमरीकी डॉलर यानी लगभग पचीस लाख रूपए में बिकी है. किसी पेंटिंग के लिए इतनी बड़ी कीमत भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियों को ही मिल पाती है. दुबई में धन इकट्ठा करने के लिए आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में यह नीलामी की गई और इससे मिला पैसा पाकिस्तान के एक कैंसर अस्पताल को जाएगा. यह वही कैंसर अस्पताल है जिसकी स्थापना क्रिकेटर इमरान खान ने लाहौर में अपनी माँ की याद में की थी. सुष्मिता ने बीबीसी से कहा कि “मेरी नज़रों में यह बात इस पेंटिंग को अनमोल बनाती है कि इस पेंटिंग को बेचा नहीं गया बल्कि इसकी नीलामी की गई और इससे मिलने वाली रकम एक ऐसी विश्वसनीय संस्था को जा रही है जो लोगों में उम्मीद जगाने का कार्य करती है”. सेन ने आगे कहा कि “यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी यदि भविष्य में ऐसे ही उद्देश्यों के लिए मेरी दूसरी कृतियों की भी नीलामी की जाती है.” यह पहला अवसर था जब सेन के किसी पेंटिंग की नीलामी की गई. सेन को इस पेंटिंग को पूरा करने में दो वर्षों का समय लगा. सेन की इस पेंटिंग को खरीदने वाले की पहचान गुप्त रखी गई है. अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि वे इतना ही बता सकते हैं कि जिस व्यक्ति ने ये पेंटिंग ख़रीदी है वह दुबई में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यवसायी हैं और लंबे समय से अस्पताल को सहयोग देते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सुष्मिता फिर एक बोल्ड भूमिका में21 अप्रैल, 2004 | पत्रिका ज़िंदगी रॉक्स की जान सुष्मिता25 अगस्त, 2006 | पत्रिका पिकासो की पेंटिंग को मिली भारी क़ीमत04 मई, 2006 | पत्रिका हुसैन की पेंटिंग को लेकर फिर विवाद07 फ़रवरी, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||