BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुष्मिता सेन की पेंटिंग नीलाम हुई
सुष्मिता सेन
सुष्मिता नीलामी में रक़म से काफ़ी खुश हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की एक पेंटिंग 50 हजार अमरीकी डॉलर यानी लगभग पचीस लाख रूपए में बिकी है.

किसी पेंटिंग के लिए इतनी बड़ी कीमत भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रसिद्ध कलाकारों की कृतियों को ही मिल पाती है.

दुबई में धन इकट्ठा करने के लिए आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में यह नीलामी की गई और इससे मिला पैसा पाकिस्तान के एक कैंसर अस्पताल को जाएगा.

यह वही कैंसर अस्पताल है जिसकी स्थापना क्रिकेटर इमरान खान ने लाहौर में अपनी माँ की याद में की थी.

सुष्मिता ने बीबीसी से कहा कि “मेरी नज़रों में यह बात इस पेंटिंग को अनमोल बनाती है कि इस पेंटिंग को बेचा नहीं गया बल्कि इसकी नीलामी की गई और इससे मिलने वाली रकम एक ऐसी विश्वसनीय संस्था को जा रही है जो लोगों में उम्मीद जगाने का कार्य करती है”.

सेन ने आगे कहा कि “यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी यदि भविष्य में ऐसे ही उद्देश्यों के लिए मेरी दूसरी कृतियों की भी नीलामी की जाती है.”

यह पहला अवसर था जब सेन के किसी पेंटिंग की नीलामी की गई.

सेन को इस पेंटिंग को पूरा करने में दो वर्षों का समय लगा.

सेन की इस पेंटिंग को खरीदने वाले की पहचान गुप्त रखी गई है.

अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि वे इतना ही बता सकते हैं कि जिस व्यक्ति ने ये पेंटिंग ख़रीदी है वह दुबई में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यवसायी हैं और लंबे समय से अस्पताल को सहयोग देते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>