BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 मई, 2006 को 08:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पिकासो की पेंटिंग को मिली भारी क़ीमत
पिकासो की डोरा मार विद द कैट पेंटिंग
इस पेंटिंग को नीलामी में दूसरी सबसे ऊँची क़ीमत मिली है
पिकासो ने अपनी प्रेमिका डोरा मार की जो तस्वीर अपनी कूची से बनाई थी उसे एक नीलामी में भारी क़ीमत मिली है.

डोरा मार का यह पोर्टेट पिकासो की कुछ अंतिम पेंटिंग्स में से एक है. इसे क़रीब साढ़े नौ करोड़ डॉलर में ख़रीदा गया है जोकि किसी नीलामी में सबसे ज़्यादा क़ीमत पाने वाली दूसरी पेंटिंग बन गई है.

1941 में बनाए गए इस पोर्टेट में डोरा मार को एक बिल्ली के साथ बैठा हुआ दिखाया गया है. इसे किसी अज्ञात ख़रीदार ने न्यूयॉर्क की कला दीर्घा सूदबीज़ में बुधवार को बेचा है.

सूदबीज़ का कहना है कि डोरा मार की इस तस्वीर में कला की बारीक़ियाँ और उनमें रंगों का जो अदभुत प्रयोग हुआ है उससे यह बेशक़ीमती बन जाती है.

इससे पहले पिकासो की ही एक अन्य पेंटिंग - बॉय विद ए पाइप किसी नीलामी में अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग रही है. उसे 2004 में क़रीब दस करोड़ चालीस लाख डॉलर में बेचा गया था.

सूदबीज़ कला दीर्घा के आधुनिक कला विभाग के सहअध्यक्ष डेविड नोरमन ने कहा कि वह इस बिक्री का नतीजा देखकर, चकित, उत्साहित और शुक्रगुज़ार भी हैं."

डेविड नोरमन कहते हैं, "डोरा पिकासो की ख्यातिप्रात प्रेमिका थीं और साथ ही वह उनके कला का विषय भी रहीं. इसके अलावा इस तस्वीर का प्रस्तुतिकरण इसे बहुमूल्य बना देता है."

डोरा मार भी ख़ुद एक चित्रकार थीं और कहा जाता है कि उन्होंने पिकासो की गुएर्निका नामक पेंटिंग बनाने में मदद की थी. इस अनोखी पेंटिंग में स्पेन के गृहयुद्ध की भयावह तस्वीर को उकेरा है.

पिकासो और डोरा मार की जोड़ी 1930 और 1940 के दशक में काफ़ी लोकप्रिय रही थी. कहा जाता है कि पिकासो पर डोरा मार का प्रभाव उनकी कई पेंटिंग में नज़र आता है.

पाब्लो पिकासोपिकासो के रेखाचित्र
पाब्लो पिकासो के रेखाचित्रों की बिक्री पेरिस में हो रही है. बेच रही हैं उनकी प्रेमिका.
पिकासो की पेंटिंगदशकों बाद मिली पेंटिंग
द्वितीय विश्व युद्ध के समय चोरी हुई पाब्लो पिकासों की पेंटिंग अब मिली है.
पिकोसा को पेंटिंगसबसे महंगी नीलामी
पिकासो की एक पेंटिंग ने सबसे महंगी नीलामी का रिकॉर्ड बनाया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>