BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 फ़रवरी, 2006 को 08:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कार्निवल की आड़ में कीमती पेंटिंग चोरी
कार्निवल
चोर कार्निवल की भीड़ में गायब हो गए
ब्राज़ील में शुरू हुए कार्निवल के समय फैली अफ़रातफ़री का फ़ायदा उठाते हुए, कुछ बंदूकधारियों ने एक म्यूज़ियम से मशहूर चित्रकार पिकासो समेत कई कलाकारों की पेंटिंगें चुरा ली हैं.

ये चोरी रियो डि जेनारियो शहर में हुई.

ख़बर है कि चोरों ने ग्रेनेड दिखाकर म्यूज़ियम के सुरक्षागार्डों को धमकाया.

म्यूज़ियम के अधिकारियों के मुताबिक चोरों ने वहाँ लगे सुरक्षा कैमरे बंद किए और पेटिंग चुरा कर कार्निवल की भीड़ में खो गए.

म्यूज़ियम की निदेशक ने कहा कि चोरों ने कार्निवल के लिए जुटी भीड़ का फ़ायदा उठाया और भीड़ में गायब हो गए.

पाबलो पिकासो की द डांस, सैलवडोर की द टू बालकनिज़, मातीज़ की लक्ज़मबर्ग गार्डन और मोनेट की मरीन नाम की पेंटिग चोरी हुई हैं.

ये सब म्यूज़ियम की सबसे बेशकीमती पेटिंगों में से थीं हालांकि इनकी असली कीमत पता नहीं चल पाई है.

म्यूज़ियम की निदेशक ने कहा है कि इस चोरी के पीछे शायद किसी अंतरराष्ट्रीय गैंग का हाथ हो सकता है.

म्यूज़ियम में आए कई पर्यटकों से भी चोरों ने सामान छीना है.

चोरों को देश से बाहर भागने से रोकने के लिए ब्राज़ील में राष्ट्रव्यापी अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

पाँच दिन तक चलने वाले कार्निवल के लिए भी पुलिसबल की संख्या बढ़ा दी गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
हुसैन ने जनता से माफ़ी माँगी
08 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन
शेक्सपियर की पेंटिंग " नकली"
22 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>