|
ब्राज़ील में कार्निवल हुआ शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के रियो डि जेनारियो शहर में दुनिया के सबसे लोकप्रिय उत्सव यानी रियो कार्निवल की तैयारियां पूरी हो गई है. ब्राज़ील में हर साल फरवरी के महीने में पांच दिनों तक चलने वाले सांबा नृत्य और परेड का उत्सव दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय है. इसकी शुरुआत करते हुए रियो डि जेनारियो के मेयर सेजार मेया ने प्रतीकस्वरुप शहर की चाबियां कार्निवल के राजा को सौपी. अब अगले चार दिन शहर होगा, कार्निवल होगा, सांबा होगा, लड़कियां होगी, परेड होगा, संगीत और नृत्य का शमां बंधा रहेगा. मेयर ने ब्राज़ीली लोगों और हज़ारों की संख्या में जमा हुए विदेशियों से कार्निवल का लुत्फ़ उठाने को कहा. उत्सव के दौरान सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने के लिए मेयर ने रोचक अपील करते हुए कहा कि कार्निवल का आधिकारिक पहनावा कॉंडोम है. सरकार ने एड्स का प्रसार रोकने के लिए कार्निवल के पूरे हफ्ते के दौरान पूरे देश में मुफ्त कॉंडोम बांटने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा सरकार ने एड्स से बचाव के लिए कई और क़दम भी उठाए हैं. ब्राज़ील का यह रियो कार्निवल दुनिया भर में लोकप्रिय है और इसे देखने लाखों की संख्या में पर्यटक इस मौसम में रियो पहुंचते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||