|
पिकासो के बनाए रेखाचित्रों की नीलामी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रसिद्ध स्पेनी चित्रकार पाब्लो पिकासो के बनाए 20 रेखाचित्रों की सोमवार को पेरिस में नीलामी हो रही है. इन चित्रों को बेच रही है पिकासो की पूर्व प्रेमिका गेनेविएव लापोर्ते. 1950 के दशक में लोपोर्ते और पिकासो का दो साल गुप्त रुप से प्रेम चला था. लापोर्ते ने कहा कि वो एक बार फिर पिकासो को स्थापित करना चाहती है. महिलाओं के साथ संबंधों के मामले में पिकासो को काफी घमंडी और गुस्सैल माना जाता रहा है. 79 वर्षीय लापोर्ते ने उम्मीद जताई कि कोई एक व्यक्ति इन सभी रेखाचित्रों को खरीद लेगा. उन्होंने कहा " ये रेखाचित्र किसी नदी की तरह हैं. जहां आप पानी की बूंदों को अलग नहीं कर सकते. " लापोर्ते ने इन रेखाचित्रों को पिकासो के संबंधियों को देने से भी इंकार किया था. उनका कहना था कि पिकासो के संबंधी इन रेखाचित्रों के साथ लापोर्ते की पिकासो के साथ पहली मुलाक़ात 1944 में हुई थी जहां लापोर्ते ने अपने स्कूल के अख़बार के लिए पिकासो का इंटरव्यू किया था. लापोर्ते ने कहा " जब मैंने पहली बार पिकासो को देखा था तो वे बहुत प्यारे और अच्छे लगे थे. " इसके छह साल बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने. जब दोनों का प्रेम हुआ तो पिकासो और लापोर्ते के बीच उम्र का बड़ा अंतर था. 1951 में जब दोनों का प्रेम चरम पर था तो पिकासो ने सेंट ट्रोपेज़ में लापोर्ते की कई तस्वीरें बनाईं. कुछ तस्वीरों पर लिखा हुआ है. " गेनेविएव के लिए". पिकासो ने दो साल के बाद अपनी एक अन्य प्रेमिका फ्रैंकोयज़ गिलोस से संबंध टूटने के बाद लापोर्ते को अपने साथ रहने के लिए बुलाया जिसे लापोर्ते ने ठुकरा दिया. लापोर्ते ने 1959 में शादी कर ली और आगे चलकर जानी मानी फ़िल्ममेकर और कवयित्री के रुप में उनकी पहचान बनी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||