|
मुनरो की पेंटिंग 78 हज़ार डॉलर में बिकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक पेंटिंग जिसे सुप्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो ने तब के अमरीकी राष्ट्रपति जॉन कैनेडी के नाम किया था, नीलामी में 78 हज़ार डॉलर की बिकी है. मर्लिन मुनरो ने 1962 में एक लाल गुलाब का चित्र बनाया था और उसे राष्ट्रपति कैनेडी के नाम किया था लेकिन उन्होंने ये कभी भी उन्हें नहीं दिया. फिर उन्होंने उस चित्र पर लिखा - "जन्मदिन की शुभकामनाएँ, मर्लिन मुनरो." उनकी निजी फ़ोन बुक भी नीलाम हुई है और उसके 90 हज़ार डॉलर मिले हैं. भूरे रंग की चमड़े की फ़ोन बुक में सैकड़ों फ़ोन नंबर हैं और उसमें जाने-माने संगीतकार फ़ैंक सिनाट्रा का भी नंबर है. उस फ़ोन बुक में जो अन्य नंबर हैं उनमें पीटर लॉफ़र्ड, हेनरी फ़ॉंडा, यां कैनेडी स्मिथ, मर्लिन मुनरो के पूर्व पति जो डिमैगियो और आर्थर मिलर के फ़ोन नंबर शामिल हैं. ये फ़ोन बुक गोल्डन पैलेस डॉटकॉम ने ख़रीदी जबकि चित्र एक आर्ट गैलरी कलेक्टर डेविड डेविस ने ख़रीदी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||