BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 जुलाई, 2004 को 17:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंखे वाला चित्रकार जतिन दास

जतिन दास
पेंटिंग और कलात्मक वस्तुओं के संग्रह के काम के अलावा भुवनेश्वर में एक संग्रहालय बनाने के काम में भी जुटे हैं जतिन दास
जतिन दास की प्रसिद्धि भारत के प्रमुख समकालीन पेंटर के रूप में है.

अनेक लोग एक पेंटर के अलावा उन्हें अभिनेत्री नंदिता दास के पिता के रूप में भी जानते हैं, लेकिन शायद ज़्यादा लोगों को ये पता नहीं कि जतिन दास पुरानी कलात्मक चीज़ों के बड़े संग्रहकर्ता भी हैं, और उनके पास हाथ पंखों का एक विशाल संग्रह है.

दास के दुर्लभ संग्रह में देश-विदेश के क़रीब 5000 हाथ पंखे हैं.

कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल संग्रहालय में पिछले दिनों उनके पंखा संग्रह को आमलोगों के लिए प्रदर्शित किया गया है.

दास के संग्रह में भारत के विभिन्न राज्यों के पंखों के अलावा दक्षिण एशियाई देशों के पंखे, बर्मा, जापान, कोरिया, चीन, इंडोनेशिया के पंखे, और दक्षिण अमरीका और अफ़्रीका के रंग-बिरंगे बहुआयामी पंखे मौजूद हैं.

News image
पाँच हज़ार से ज़्यादा हाथ पंखे हैं दास के संग्रह में

उन्होंने साधारण ताड़ के पत्ते से लेकर सोने-चांदी के धागे से बुने पंखे, कपड़ों पर कशीदाकारी किये हुए पंखे से लेकर मोरपंख से बने पंखे, मोती और शीशे का काम किये हुए पंखे से लेकर तांबे-चांदी से बने मंदिरों मे रखे जाने वाले पंखे, हर तरह के हाथ पंखे जुटा रखे हैं.

जतिन दास ने बताया कि हाथ पंखों के संग्रह में उन्हें पूरे 24 साल लगे हैं.

उन्होंने कहा, "अपने संग्रह के लिए मुझे देश के हर प्रांत की ही नहीं, बल्कि विदेशों तक की खाक छाननी पड़ी."

दास ने कहा, "मुझे ज़्यादातर पंखे खरीदने पड़े और इसके लिए कई बार अपनी पेंटिंग्स भी बेचनी पड़ी."

यह पूछे जाने पर कि क्या इस संग्रह के लिए उनका नाम किसी रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया है, उन्होंने कहा कि उन्होंने नाम कमाने या रिकॉर्ड बनाने के लिए हाथ पंखों का संग्रह शुरू नहीं किया.

News image
सोने-चाँदी का काम किया एक लखनवी पंखा

दास ने बताया कि उनकी दिलचस्पी कांसे के बर्तन, पेंटिंग आदि उस हर चीज़ के संग्रह में है जिनके लोप होने का ख़तरा है.

दिल्ली के बाद प्रदर्शनी के लिए कोलकाता आये जतिन दास के अनुसार कई राज्यों में उनकी इस प्रदर्शनी के लिए पर्याप्त गैलरी नहीं है. वैसे, उनकी योजना अगले महीने हैदराबाद में हाथ पंखों की प्रदर्शनी लगाने के अलावा भविष्य में विदेशों में अपना संग्रह प्रस्तुत करने की भी है.

उन्होंने भुवनेश्वर में एक संग्रहालय बनाने की अपनी योजना का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि उड़ीसा सरकार ने संग्रहालय के लिए ज़मीन आवंटित कर दिया है और भवन के लिए धन जुटाने में कई कलाकार उनकी मदद कर रहे हैं.

दो रुपये से अस्सी हजार तक मूल्य वाले पंखों के संग्रहकर्ता जतिन दास का मानना है कि गर्मी से पंखे नष्ट हो जाते हैं, इसलिए इनको सहेजकर रखना कठिन काम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>