|
हिटलर की पेंटिंग 5200 पाउंड में बिकी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडोल्फ़ हिटलर की बनाई एक पेंटिंग नीलामी में 5200 पाउंड में बिकी है. हिटलर ने एक तानाशाह बनने से पहले 1924 में वॉटर-कलर से एक जर्मन डाकिये का चित्र बनाया था. ब्रिटेन में बुधवार को नीलामी करने वाली संस्था जेफ़्रिज़ ने लॉस्टविथिल में हिटलर की कृति की नीलामी की. जेफ़्रिज़ के नीलामी प्रबंधनक इयान मोरिस ने कहा कि हिटलर के हस्ताक्षर वाली यह पेंटिंग लॉस्टविथिल के ही एक व्यक्ति ने ख़रीदी है. सात इंच गुणा छह इंच आकार की पेंटिंग को हिटलर के स्केच बुक से लिया गया है. इस समय यह टॉरप्वाइंट के एक व्यक्ति के पास था. इस व्यक्ति ने पेंटिंग हिटलर के निजी सहायक ओट्टो गुनशे के एक दोस्त से ख़रीदी थी. माना जाता है कि हिटलर ने शुरुआती दिनों में सैंकड़ो स्केच बनाए थे जिनमें से अनेक अब संग्रहालयों में रखे हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नाज़ी हंटर' वियेसेंथाल का निधन20 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना 'नाज़ी पोशाक' पर प्रिंस हैरी ने माफ़ी मांगी13 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||