BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 नवंबर, 2006 को 07:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एंजेलीना के अंगरक्षकों को ज़मानत मिली
एंजेलीना जोली
एंजेलीना जोली 'ए माइटी हार्ट' नाम की फ़िल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों मुंबई में हैं
मुंबई के एक स्कूल में अभिभावकों से बदसलूकी और धक्का देने के आरोप में गिरफ़्तार हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली के तीन अंगरक्षकों को ज़मानत मिल गई है.

इन पर लोगों से बदसलूकी करने और धक्का देने के आरोप लगाए गए हैं. उधर फ़िल्म के निर्माता ने इस घटना के लिए मीडिया को ज़िम्मेदार ठहराया है.

ग़ौरतलब है कि एंजलीना जोली गुरुवार को मुंबई के अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल में अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर आधारित 'ए माइटी हार्ट' नाम की फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं.

छुट्टी के बाद बच्चों को लाने वहाँ पहुँचे उनके माता-पिता ने आरोप लगाया कि एंजेलीना जोली के अंगरक्षकों ने उन्हें धक्का दिया और बदसलूकी की.

मामले को तूल पकड़ता देख फ़िल्म की शूटिंग रोक दी गई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को बुलाना पडा. इसके बाद आगे की शूटिंग की गई.

‘यू ब्लडी इंडियन’

अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल में पढ़ रहे अपने दो बच्चों को लाने पहुँचे एक अभिभावक मोहम्मद युसूफ़ पटनी ने बीबीसी को बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि स्कूल में फ़िल्म की शूटिंग चल रही है.

उन्होंने नाराज़गी जताते हुए कहा, ''जब कक्षाएँ चल रही थीं तो स्कूल ने शूटिंग की इज़ाजत कैसे दे दी गई. वहाँ पाकिस्तान की पुलिस के परिधान में अभिनेता बंदूक लिए खड़े थे, जिससे बच्चे सहमे हुए थे.''

मोहम्मद युसूफ़ पटनी ने कहा, ''बच्चे स्कूल के अंदर हमारा इंतजार कर रहे थे और छुट्टी होने के बाद गेट खुलते ही कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेने अंदर जाने लगे. इस दौरान एंजेलीना जोली के अंगरक्षकों ने महिलाओं और बच्चों को पीछे धकेल दिया.''

पटनी ने आरोप लगाया कि अंगरक्षकों ने वहां खड़े लोगों को 'ब्लडी इंडियन' भी कहा.

मीडिया को ज़िम्मेदार ठहराया

पुलिस उपायुक्त बृजेश सिंह ने बताया कि अंगरक्षकों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर ली गई थी.

उधर, फिल्म के निर्माता ने कहा कि जब अभिभावकों के लिए स्कूल के गेट खोले गए तो बाहर इंतज़ार कर रहे पत्रकार भी भीतर आने की कोशिश करने लगे और इसी की वज़ह से सारी गड़बड़ी हुई.

ग़ौरतलब है कि एंजेलीना के अंगरक्षकों पर पिछले महीने भी ब्रिटेन के एक पत्रकार पर पुणे में हमला करने का आरोप लगा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी
06 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका
पिट-जोली की शादी नहीं हुई
19 मार्च, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>