BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अक्तूबर, 2006 को 17:04 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी
जोली
जोली पिछले वर्ष पाकिस्तान के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में गई थीं
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलीना जोली अपने पति अभिनेता ब्रैड पिट के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए भारतीय शहर पुणे पहुँचे तो उन्हें देखने भीड़ उमड़ पड़ी.

एंजेलीना जोली 'द माइटी हार्ट' नाम की फ़िल्म में काम कर रही हैं जो कि अमरीकी पत्रकार डेनियल पर्ल के जीवन पर आधारित है.

जोली फ़िल्म में दिवंगत पत्रकार की पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं माइकल विंटरबॉटम.

ग़ौरतलब है कि पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तानी शहर कराची में अपहरण हो गया था जिसके कुछ समय बाद उनकी हत्या कर दी गई थी.

डेनियल पर्ल की हत्या के बाद उनकी पत्नी मारियान पर्ल ने एक किताब लिखी थी और फ़िल्म द माइटी हर्ट इसी किताब पर आधारित है.

फ़िल्म में डेनियल के पाकिस्तान आने, उनकी हत्या और फिर उनकी पत्नी की ओर से उन्हें खोजने की कोशिश जैसी बातों को दिखाया जाएगा.

इस फ़िल्म की शूटिंग भारतीय शहर पुणे में भी हो रही है और इसी के लिए जोली अपने पति और तीन बच्चों के साथ गुरुवार को पुणे पहुँच गई हैं.

जोली का जादू

एक समाचार पत्र के मुताबिक हालत यह है कि इस शूटिंग को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार है जब लोग इतनी बड़ी तादाद में शूटिंग देखने आ रहे हैं.

जोली
जोली फ़िल्म में डेनियल की पत्नी की भूमिका निभाएंगी

स्थानीय मीडिया के अनुसार जोली और पिट एक बड़े भारतीय उद्योगपति के निजी जेट विमान में सवार होकर पुणे पहुँचे.

पुणे में गुरुवार को सुबह से ही मीडियाकर्मी जोली और उनके परिवार के लोगों के इंतज़ार में हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में मौजूद थे पर जोली पत्रकारों से मिले बिना कार्गो टर्मिनल के गेट से निकलने में कामयाब रहीं.

जोली और उनके परिवार को शहर के एक पाँच सितारा होटल में ठहराया गया है. इनके लिए इस होटल के छह शानदार कमरे बुक किए गए हैं.

डेनियल की पत्नी इस बात को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं कि जोली उनकी भूमिका निभा रही हैं. फ़िल्म में डान फ़ुटरमैन डेनियल की भूमिका में होंगे. इसके अलावा भारतीय कलाकार इरफ़ान ख़ान भी इस फ़िल्म में दिखाई देंगे.

पुणे में पाकिस्तान की कुछ जगहों को दर्शाते हुए शूटिंग की जाएगी.

ब्रैड पिट और एंजेलीना जोलीब्रैड-जोली की शादी!
कहा जा रहा था कि पिट और जोली इटली में शादी करने वाले हैं लेकिन...
ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली'इटली में होगी शादी'
कहा जा रहा है कि ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली इटली में शादी करने जा रहे हैं.
ब्रैड पिट और जोलीपिट बनेंगे क़ानूनी पिता
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट एंजलीना जोली के बच्चों को गोद लेना चाहते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मुझे अपने पति पर गर्व है'
23 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
पर्ल: एक साहसी पत्रकार
22 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
पिट-जोली की शादी नहीं हुई
19 मार्च, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>