|
नामीबिया सरकार पिट-जोली के साथ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नामीबिया की सरकार ने कहा है कि नामीबिया प्रवास के दौरान हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट और एंजलीना जोली की निजी ज़िंदगी में किसी तरह की दखलंदाज़ी नहीं होने दी जाएगी. हॉलीवुड के इस प्रेमी युगल की योजना अगले दो महीने नामीबिया में बिताने की है. जोली आठ महीने की गर्भवती हैं और नामीबिया में ही अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. पिट और जोली पहले ही एक बयान जारी कर मीडिया से उनकी ज़िंदगी में दखलअंदाज़ी नहीं करने की अपील कर चुके हैं. स्टार दंपति के साथ जोली के गोद लिए बच्चे मैडोक्स और ज़हरा भी हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा, "हमें अफ़्रीका से प्यार है और अपने परिवार के साथ नामीबिया में रहना हमारे लिए विशेष महत्व रखता है." पिट और जोली ने अपने बयान में मीडिया से आग्रह किया, "हम प्राइवेसी का आग्रह करते हैं ताकि हम अपने बच्चे के साथ इस ख़ूबसूरत देश का लुत्फ़ उठा सकें." सरकारी पहल स्टार दंपति की निजी ज़िंदगी में कोई ताकझाँक नहीं करे, यह सुनिश्चित करने के लिए नामीबिया सरकार ने पहले ही कई फ़ोटोग्राफ़रों को देश छोड़ कर चले जाने या फिर गिरफ़्तार होने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं. नामीबिया के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव लोइनी कटोमा ने कहा, "नामीबिया सरकार संविधान के प्रावधानों के तहत अपने नागरिकों के अलावा नामीबिया आने वाले मेहमानों की प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है." उन्होंने कहा, "पिट और जोली स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील करने को बाध्य हुए हैं, ऐसे में नामीबिया सरकार उनकी निजी ज़िंदगी को दखलअंदाज़ी से मुक्त रखने के लिए क़दम उठाने को बाध्य है." ग़ौरतलब है कि जोली 2002 में बियोंड बॉर्डर्स फ़िल्म की शूटिंग के दौरान नामीबिया आ चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जोली के बच्चों को गोद लेंगे ब्रैड पिट03 दिसंबर, 2005 | मनोरंजन एंजलीना और ब्रैड पिट पाकिस्तान में23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन ब्रैड पिट-ऐनिस्टन का तलाक़ मंज़ूर23 अगस्त, 2005 | मनोरंजन जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | मनोरंजन स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट13 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||