|
जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री एंजेलीना जोली को कंबोडिया ने सम्मान के तौर पर अपने देश की नागरिकता देने का फ़ैसला किया है. कंबोडिया की सरकार उन्हें यह सम्मान 'पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य' करने के लिए दिया गया है. कंबोडिया के राजा नरोत्तम सिंहमणि ने उनके नागरिकता प्रमाण पत्र पर स्वयं हस्ताक्षर किए. एंजेलिना जोली ने 2002 में एक कंबोडियाई लड़के को गोद लिया था, अब नागरिकता मिलने के बाद उनका कंबोडिया आना-जाना आसान हो जाएगा. दो बच्चों को गोद लेने वाली एंजेलीना का कहना है कि वे इस सम्मान को पाकर बहुत ख़ुश हैं, इसी वर्ष उन्होंने एक इथियोपियाई बच्ची को गोद लिया है. कंबोडिया की एक संस्था विज़न इन डेवलपमेंट के निदेशक मॉन साराथ ने कहा, "हम लंबे समय से एंजेलीना के लिए यह सपना देख रहे थे." तीस वर्षीय अभिनेत्री ने कंबोडिया के बटामबांग प्रांत में एक अभयारण्य बनाने के लिए 50 लाख डॉलर देने का वादा किया है. उन्होंने बटामबांग में एक मकान भी ख़रीदा है जहाँ वे रहना चाहती हैं. साराथ ने कहा, "एंजेलीना को नागरिकता उनके आर्थिक सहयोग की वजह से नहीं बल्कि कंबोडिया के लोगों के प्रति उनके स्नेह के कारण दी गई है." कंबोडिया के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि अब चार वर्ष के हो चुके बच्चे मैडोक्स को गोद लेने का जोली का फ़ैसला उन्हें नागरिकता दिए जाने की प्रमुख वजह बना. 1975 में अमरीका में पैदा हुईं जोली को कंबोडिया की मानद नागरिकता दी गई है और वे अमरीकी नागरिक बनी रहेंगी. जोली को कंबोडिया से उस समय प्रेम हो गया जब उन्होंने अपनी फ़िल्म 'द टॉम्ब रेडर' की शूटिंग कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर में की. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||