BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 जुलाई, 2005 को 08:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची
मैडॉक्स के साथ एंजेलिना जोली
एंजेलिना जोली इससे पहले कंबोडियाई मैडॉक्स को गोद ले चुकी हैं
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने एक इथियोपियाई अनाथ बच्ची को गोद लिया है.

देश के अधिकारियों की ओर से इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि जोली ने जिस बच्ची को गोद लिया है वह अभी एक साल की भी नहीं हुई है.

वैसे 30 वर्षीया जोली ने पहले ही कंबोडिया से एक बच्चे को गोद लिया हुआ है. तीन वर्षीय उस बच्चे का नाम 'मैडॉक्स' है.

जॉली पिछले सप्ताह साथी कलाकार ब्रैड पिट के साथ इथियोपिया गईं और 'पीपुल' पत्रिका के अनुसार जिस बच्ची को वह गोद ले रही हैं उसका नाम वह ज़ाहरा मार्ली जोली रखेंगी.

जोली ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि वह और मैडॉक्स दोनों ही परिवार में एक नए सदस्य के आने से काफ़ी ख़ुश हैं.

बच्चों के गोद लिए जाने की प्रक्रिया पर नज़र रखने वाली सरकारी एजेंसी के प्रमुख हादोश हालेफॉम ने इस बारे में बताया, "सारी काग़ज़ी कार्रवाई पूरी कर ली गई है और सुश्री जॉली का अनुरोध पिछले सप्ताह मान लिया गया."

औपचारिकताएँ पूरी

उनके अनुसार सारी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं इसलिए बच्ची जब जोली चाहें तब ले जा सकती हैं.

 सारी काग़ज़ी कार्रवाई पूरी कर ली गई है और सुश्री जॉली का अनुरोध पिछले सप्ताह मान लिया गया
हादोश हालेफ़ॉम

हालेफ़ॉम के मुताबिक़ जोली बच्चा गोद लेने की सभी 10 शर्तें पूरी करती थीं.

जॉली संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत रह चुकी हैं और उस पद पर उन्होंने अफ़्रीका का काफ़ी सघन दौरा किया था.

वह पिछले दिनों अफ़्रीका की ग़रीबी का मसला दुनिया भर के सामने लाने के लिए आयोजित हुए संगीत कार्यक्रम 'लाइव8' के दौरान मैडॉक्स के साथ नज़र आई थीं.

जोली का दो बार तलाक़ हो चुका है. पहली बार बिली बॉब थॉर्नटन के साथ और दूसरी बार जॉनी ली मिलर के साथ.

वैसे उनके ब्रैड पिट के साथ संबंधों को लेकर पिछले दिनों में ख़बरों का बाज़ार ख़ासा गर्म रहा है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>