BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 13 जुलाई, 2005 को 16:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं ब्रैड पिट
ब्रैड पिट
ब्रैड पिट हाल ही में एंजेलिना जोली के साथ फ़िल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ' की है
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट मेनिंजाइटिस की चपेट में आने के बाद अब स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

तबीयत ख़राब होने के बाद मंगलवार को उन्हें लॉस एंज्लिस के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था.

फ़्लू जैसे लक्षण दिखने के बाद 41 वर्षीय ब्रैड पिट स्वयं अस्पताल पहुँचे थे.

डॉक्टरों ने पाया कि पिट मस्तिष्क ज्वर या वायरल मेनिंजाइटिस की चपेट में आ गए हैं. इस बीमारी में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी से लगे उतकों में जलन होती है.

सामान्य किस्म के वायरल मेनिंजाइटिस को आमतौर पर प्राणघातक नहीं माना जाता है.

ब्रैड पिट के लिए काम करने वाली सिंडी गुआगेंती ने कहा है कि उनकी हालत ठीक है और वो स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि ब्रैड पिट ने कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री एंजेलिना जोली के साथ इथियोपिया की यात्रा की थी. जोली ने एक अफ़्रीकी बच्चे को गोद लिया है.

ख़बरों में

पिट और जोली की नज़दीकियों के बारे में मीडिया में तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं.

ब्रैड पिट की ताज़ा फ़िल्म मिस्टर एंड मिसेज़ स्मिथ दुनिया भर में सराही गई है.

इसी साल जनवरी में पिट अपनी पत्नी जेनिफ़र एनिस्टन से अलग हो गए थे. इसके दो महीने बाद उन्होंने तलाक की अर्जी दी.

पिट और एनिस्टन फ़िल्म निर्माण कंपनी प्लान बी के मालिक हैं.

पिट और एनिस्टन को हॉलीवुड में सबसे सफल और आदर्श दंपत्ति माना जाता था. वैवाहिक जीवन सुखी होने के साथ ही दोनों का कैरियर भी अच्छा चल रहा था.

दोनों की शादी सन् 2000 में मालिबू द्वीप पर एक शानदार समारोह में हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>