|
ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन अलग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड की स्टार दंपत्ति ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन ने घोषणा की है कि उन दोनों ने काफी सोच विचार के बाद अलग होने का फैसला कर लिया है. पिट के मीडिया मामले देखने वाले की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों कलाकारों ने कहा है कि वे सात साल एक दूसरे के साथ रहने के बाद अब अलग रहेंगे. पिट और एनिस्टन को हॉलीवुड में सबसे सफल और आदर्श दंपत्ति माना जाता था क्योंकि दोनों का वैवाहिक जीवन सुखी होने के साश ही दोनों का कैरियर भी अच्छा चल रहा था. दोनों की शादी सन् 2000 में मालिबू द्वीप पर एक शानदार समारोह में हुई थी. दोनों के कोई संतान नहीं है और ये स्पष्ट नहीं है कि वो तलाक़ के लिए अर्जीं देंगे या नहीं. उनके बयान में कहा गया है " जो लोग इस तरह की बातों पर नज़र रखते हैं उन्हें हम बता दें कि हमारा अलग होना मीडिया को ख़बरों से कतई जुड़ा हुआ नहीं है. हम लोगों ने काफी सोच समझकर ये फैसला किया है. " |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||