|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
27 बार दुल्हन बनी अमरीकी महिला
अमरीका की चालीस वर्षीय डेज़ेरी कोर्टेस को न्यूयॉर्क की 'सीरियल ब्राइड' कहा जाता है. उन्होंने 1984 और 2002 के बीच की अवधि में 27 लोगों से विवाह किया और उनके अमरीका आने में मदद दी. ये वे लोग थे जो ग़ैर-क़ानूनी तौर पर अमरीका आना चाहते थे और उन्हें ग्रीनकार्ड की ज़रूरत थी. डेज़ेरी के दूल्हाओं में भारत, पाकिस्तान, इक्वाडोर, डॉमिनिकन रिपब्लिक, मेक्सिको और पेरू के युवक शामिल हैं. हालाँकि डेज़ेरी का दावा है कि उन्होंने किसी के साथ भी शारीरिक संबंध नहीं बनाए. वैसे, उन्होंने किसी को तलाक़ भी नहीं दी. एक क्लर्क का ध्यान उनकी बार-बार की शादियों के मामला की ओर गया और फिर अधिकारियों की नज़र उन पर गई और वह पकड़ी गईं. उन पर झूठ बोलने और धोखाधड़ी का आरोप है. उन्होंने एक वह मामला स्वीकार किया है जिसमें उन्होंने जनवरी, 2002 में एक भारतीय युवक से विवाह करने के लिए यह प्रार्थनापत्र दिया था कि वह अविवाहित हैं. अदालत सात जनवरी को सज़ा सुनाएगी और समझा जाता है कि डेज़ेरी को छह महीने तक की जेल की सज़ा हो सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||