|
फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहुचर्चित पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने डांसर केविन फ़ेडरलिन से शादी कर ली है. उनकी शादी अमरीका के शहर लॉस एंजिल्स में एक निजी समारोह में हुई. दोनों की सगाई की घोषणा इसी वर्ष जून में हुई थी. इससे पहले इस वर्ष जनवरी में भी ब्रिटनी की शादी हुई थी जो केवल 55 घंटे तक रह सकी. 22 वर्षीया ब्रिटनी ने तब लास वेगास में अपने एक साथी जेसन अलेक्ज़ेंडर से शादी की थी और अभी शादी की ख़बरें आनी बंद भी नहीं हुई थीं कि उनके अलग होने की ख़बर आई.
इस शादी को एक 'मज़ाक' का नाम दिया गया था. मगर लगता है कि इस बार ब्रिटनी की शादी वाकई शादी है. जाइव रिकॉर्ड्स के एक प्रवक्ता सोनिया मकले ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,"उन्होंने वाकई शादी कर ली है". ब्रिटनी के 26 वर्षीय पति केविन फ़ेडरलिन की ये दूसरी शादी है. उन्होंने इससे पहले अदाकारा शार जैक्सन के साथ शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटियाँ भी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||