|
डांसर ब्वॉयफ़्रेंड से शादी करेंगी ब्रिटनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स अपने डांसर ब्वॉय फ़्रेंड केविन फ़ेडरलिन से शादी करेंगी. ब्रिटनी की रिकॉर्ड कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. ख़बरों में बताया गया है पिछले दो महीनों से ब्रिटनी और फ़ेडरलिन का संबंध चल रहा है. कुछ महीने पहले ब्रिटनी ने अपने बचपन के मित्र से शादी तो की लेकिन शादी सिर्फ़ 55 घंटे ही चल पाई थी. हाल ही में ब्रिटनी को अपने घुटने की चोट के कारण ऑपरेशन कराना पड़ा और इस दौरान ब्रिटनी और उनके नए ब्वॉय फ़्रेंड फ़ेडरलिन साथ-साथ रहने भी लगे. चोट के कारण ब्रिटनी को अपना दौरा भी रद्द करना पड़ा था. अब वे कई महीनों तक कोई कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएँगी. ब्रिटनी की रिकॉर्ड कंपनी जिवे रिकॉर्ड्स ने ब्रिटनी और फ़ेडरलिन के संबंध की पुष्टि की है. लेकिन ब्रिटनी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि दोनों शादी कब कर रहे हैं. 26 वर्षीय फ़ेडरलिन का संबंध अभिनेत्री शैर जैक्सन रहा है और दोनों की एक दो साल की बेटी भी है. शैर जैक्सन जुलाई में फ़ेडरलिन के एक और बच्चे की माँ बनने वाली हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||